Madhya Pradesh MPBSE Board Supplementary Result 2025 Details Update: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा (main examination) का परिणाम (Result) जल्द जारी होगा। रिजल्ट (Result) तैयार हो चुका है।
बोर्ड (MP Board) की मुख्य दूसरी परीक्षा (main examination) में प्रदेशभर (Madhya Pradesh) के करीब 3.30 लाख स्टूडेंट्स (students) शामिल हुए थे। इस परीक्षा की कॉपियों की जांच पूरी हो गई है। इनमें 10वीं की परीक्षा में 1.56 लाख और 12वीं में 1.74 लाख स्टूडेंट्स (students) ने भाग लिया था। बोर्ड इस परीक्षा का रिजल्ट (Result) भी तैयार कर चुका है। जुलाई खत्म होने से पहले परिणाम (Result) जारी होने की उम्मीद है।
कॉलेजों में एडमिशन की चिंता
बोर्ड को कॉलेजों में स्टूडेंट्स (students) के प्रवेश को लेकर चिंता है। बोर्ड के अफसरों के मुताबिक, संभव हुआ तो दोनों कक्षाओं का रिजल्ट (Result) एक साथ जारी कर सकते हैं। यदि संभव नहीं हुआ तो पहले 12वीं का रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
15 दिन बाद मिलेगी मार्कशीट
अमूमन हर साल परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर मार्कशीट वितरित हो जाती है। लेकिन इस बार एमपी बोर्ड (MP Board) की नई व्यवस्था के तहत साढ़े 13 लाख छात्रों की मार्कशीट (mark sheet) वितरण में देरी हुई। अब दूसरी परीक्षा के रिजल्ट की मार्कशीट 15 दिन बाद मिलेगी। फिलहाल ऑनलाइन मार्कशीट से काम चलाना पड़ेगा।
5 लाख छात्र हुए थे असफल
पहली बोर्ड (MP Board) परीक्षा में दोनों कक्षाओं के 17 लाख में से करीब 5 लाख से अधिक छात्र असफल हुए थे, लेकिन सिर्फ साढ़े सवा तीन लाख स्टूडेंट्स ही दूसरी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें वो सफल छात्र भी शामिल हैं, जो पहली परीक्षा में मिले अंकों से खुश नहीं थे।
यह खबर भी पढ़ें: MP Rajnitik Niyukti 2025: निगम, मंडल और बोर्ड के खाली पदों जल्द होगी राजनीतिक नियुक्तियां, सूची तैयार
फेल, सफल छात्रों को मौका
जो छात्र पहली मुख्य परीक्षा में एक, दो या सभी विषयों में फेल हो गए थे, उन्हें सप्लीमेंट्री (Supplementary) की जगह दूसरी मुख्य परीक्षा की व्यवस्था की गई। इसमें उन सफल छात्रों को भी मौका दिया गया, जो पहली मुख्य परीक्षा में मिले अंक से संतुष्ट नहीं थे।
इस पर देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र दूसरी परीक्षा का परिणाम एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। परिणाम जारी होने से एक दिन पहले विकल्प के रूप में अन्य साइट्स भी जारी की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Free Coaching: मध्य प्रदेश सरकार की ‘सुपर 100’ योजना में फ्री कोचिंग, 26 जुलाई तक आवेदन, 3 अगस्त को परीक्षा
MP Super 100 Free Coaching Yojana 2025: मध्यप्रदेश सरकार की सुपर 100 योजना में फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख शनिवार, 26 जुलाई 2025 है। रविवार, 3 अगस्त को प्रदेशभर के उत्कृष्ट स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…