वाराणसी से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार का जादू चलाया
- लखनऊ पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत
- दो बहनों के खिलाफ भी चौरी थाना में मुकदमा दर्ज
Varanasi Love Jihad: लव जेहाद में फ़साने और धर्मान्तरण के खेल में जमालुद्दीन उर्फ़ छांगुर और उसके सहयोगियों पर योगी सरकार पेंच कसती जा रही है। धर्मान्तरण के खेल में मोहरे के रूप में शामिल आफरीन जहा ने अपने हिन्दू बॉयफ्रेंड को धर्मान्तरण कराने के लिए पहले अपनी पहचान बदली। आफरीन ने इशिता रॉय बनकर भदोही के रहने वाले एक युवक पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार का जादू चलाई,लेकिन समय रहते ही युवक को आफरीन की सच्चाई जान ली।
आफरीन ने अपने मेहनत को जाया जाते देख हिन्दू बॉयफ्रेंड को खुद को हिंदू धर्म में बदलने के विश्वास में लेकर युवक से आर्य समाज में शादी की। फिर यहीं से जमालुद्दीन उर्फ छांगूर के गंदे खेल धर्मांतरण की शुरुआत होती है। शादी के कुछ वर्षों के बाद इशिता राय उर्फ आफरीन जहां दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे से रहते हैं लेकिन समय के साथ हिंदू लड़के को अपने धर्म के प्रति आस्था देख आफरीन की ओर से लगातार विरोध करना शुरु किया गया। धर्मांतरण के खेल का यह विरोध इतना बढ़ गया कि हिन्दू युवक के साथ मारपीट और बेटियों के गर्दन पर चाकू रखकर मुस्लिम धर्म को अपनाने पर जोर दिया जाने लगा। फिलहाल पीड़ित युवक की ओर से एडीजी वाराणसी जोन के यहां गुहार लगाने के बाद इशिता राय उर्फ आफरीन जहां के खिलाफ के खिलाफ भदोही जिले के चौरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। हिंदू धर्म के युवक के धर्मांतरण के आरोप में इशिता उर्फ आफरीन के चार भाइयों और दो बहनों के खिलाफ भी चौरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: Leopard Attack Bijnor: शौच के लिए गई 10 वर्षीय बालिका को उठाकर ले गया तेंदुआ, ईख के खेत में मिला अधखाया शव
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर ने किया था ब्रेनवाश
भदोही के रहने वाले हिंदू युवक को अपनी मुस्लिम पत्नी इशिता और आफरीन की ओर से लगातार मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इतना ही नहीं हिंदू युवक को रमजान के महीने में रोजा रखवाया गया और समय-समय पर कलमा भी पाढ़वाया गया,लेकिन फिर भी युवक ने मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं किया। जिसके बाद धर्मांतरण के खेल में शामिल युवती और उसके परिवार जनों की ओर से जनवरी 2025 में जमालुद्दीन उर्फ ठाकुर बाबा से हिंदू युवक की मुलाकात कराई जाती है। करीब 15 मिनट की इस मुलाकात में जमालुद्दीन ने युवक को मुस्लिम धर्म की अच्छाइयों के बारे में बताया यहां तक की उसको जन्नत में जाने का एकमात्र रास्ता मुस्लिम धर्म को ही बताया और पैसों का भी लालच दिया।
परिवार को बचाने की गुहार लगाई थी एडीजी वाराणसी जोन से
जमालुद्दीन उर्फ़ छांगूर और उसके लोगों की बात ना मानने पर युवक के साथ आए दिन मारपीट किया जाने लगा। इसके बाद युवक जैसे तैसे करके अपने ही घर से भाग फिरता रहा। आफरीन उर्फ़ इशिता दोनों बच्चों के साथ अपने मायके लखनऊ रहने लगी। जब युवक की ओर से बच्चों से मिलने की बात कही जाती तो उसे मारपीट कर भगा दिया जाता और मुस्लिम धर्म न अपनाने के लिए जान से मारने तक की भी धमकी दी जा रही थी। इसके बाद युवक इस पूरे मामले को लेकर लखनऊ पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए शिकायत नहीं सुनी की खुद मुस्लिम युवक युवती से शादी किए हो तो जो अपना समझो। इसके बाद युवक वाराणसी जोन के एडीजी से मिलकर मामले की शिकायत पत्र सौप कार्रवाई किया गुहार लगाई थी।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
आफरीन से इशिता बनी युवती समेत दो बहनों और चार भाइयों पर भदोही जिले के चौरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),131,352,351(3), और 299 इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु की गयी।
Central Govt Employees Leave: केंद्र कर्मचारियों को बड़ी राहत, बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए मिलेगी 30 दिन की लीव
Central Govt Employees Leave Rules: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब वे अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए सालाना 30 दिन का अर्जित अवकाश (Earned Leave) ले सकते हैं। यह जानकारी केंद्रीय राज्य कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें