Bank Charges New Rule: आज के समय में लगभग हर व्यक्ति का बैंक में खाता होता है, लेकिन अब बैंकिंग सिर्फ पैसे जमा करने और निकालने तक लिमेटिड नहीं रह गई है। बैंकिंग सर्विस जैसे पासबुक अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, चेक बुक मंगवाना या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी छोटी-छोटी सेवाओं पर भी अब बैंक ग्राहकों से चार्ज वसूल रहे हैं।
पासबुक अपडे ट और डुप्लीकेट पासबुक पर लग रहा है शुल्क
पहले जहां पासबुक अपडेट कराना एक फ्री सर्विस हुआ करती थी, अब इस पर भी चार्ज देना पड़ सकता है। डुप्लीकेट पासबुक बनवाने पर कुछ बैंक पर पेज 50 रुपये तक वसूलते हैं, जो पहले नहीं लिया जाता था।
SMS अलर्ट भी अब फ्री नहीं
अब कई बैंक SMS अलर्ट सर्विस के लिए हर महीने 10 से 35 रुपये तक का चार्ज वसूलते हैं। यानी, आपको अपने खाते में ट्रांजैक्शन की जानकारी पाने के लिए भी पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।
डेबिट कार्ड मेंटेनेंस और ATM ट्रांजैक्शन पर भारी चार्ज
डेबिट कार्ड के रख-रखाव (maintenance) के लिए ग्राहकों को हर साल 250 से 300 रुपये तक चुकाने होते हैं।
वहीं ATM से कैश निकालने की निर्धारित सीमा पार करने पर हर एक्ट्रा ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना पड़ता है, जो 20 रुपये से 25 रुपये तक हो सकता है।
IMPS ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज
इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए किया जाने वाला IMPS ट्रांजैक्शन भी अब चार्ज के दायरे में आ गया है।
- SBI जैसे बैंक ₹1000 तक के लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लेते,
- लेकिन ₹1000 से ऊपर की राशि पर ₹2 से ₹5 तक का चार्ज और उस पर अतिरिक्त GST लिया जाता है।
मिनिमम बैलेंस न रखने पर भी देना होगा जुर्माना
यदि आप अपने खाते में तयशुदा न्यूनतम राशि (minimum balance) नहीं रखते हैं, तो बैंक आपसे ₹500 तक का चार्ज वसूल सकता है। यह शुल्क हर महीने लग सकता है, अगर बैलेंस कम बना रहता है।
चेक सर्विस पर भी बढ़े शुल्क
- चेक पेमेंट पर रोक लगाने के लिए ₹200 से लेकर ₹500 तक का चार्ज लिया जा रहा है।
- डुप्लीकेट चेक जारी करने पर ₹150 तक देना पड़ सकता है।
- हस्ताक्षर, फोटो या नाम बदलवाने जैसी प्रक्रियाओं पर ₹100 से ₹150 तक वसूला जा सकता है।
ATM पिन री-इश्यू और अकाउंट क्लोजिंग पर भी चार्ज
- मोबाइल नंबर बदलवाने पर ₹25 से ₹50 तक,
- ATM पिन दोबारा मंगवाने पर ₹50 से ₹100 तक,
- और यदि आप अपना खाता बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए ₹250 से ₹800 तक का चार्ज देना पड़ सकता है।