Intelligence Bureau Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव एग्जामिनेशन 2025 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया www.mha.gov.in पर पूरी की जा सकती है।
पात्रता मानदंड (IB Recruitment 2025 Eligibility Criteria)
- उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, वह उसका स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से) होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- उम्र सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- आयु की गणना 17 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क:
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को कुल ₹650 जमा करने होंगे (₹550 प्रोसेसिंग शुल्क + ₹100 आवेदन शुल्क)।
- एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिकों को ₹550 (केवल प्रोसेसिंग शुल्क) देना होगा।
वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह वेतन मिलेगा, साथ ही केंद्र सरकार के नियमानुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया:
- टियर-1 परीक्षा: इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
- टियर-2 परीक्षा: यह वर्णनात्मक प्रकार की होगी।
- टियर-3 चरण: इसमें इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट शामिल होगा।
तीनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
जरूरी तिथियां
- आवेदन शुरू: 26 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2025
अगर आप केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।
UPSC EPFO EO/AO APFC Vacancy 2025:यूपीएससी ने ईपीएफओ में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई
UPSC EPFO EO/AO APFC Vacancy 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..