हाइलाइट्स
- 600 करोड़ GST घोटाले में कारोबारी अख्तर रसूल अरेस्ट
- फर्जी कंपनियों से टैक्स चोरी, दफ्तरों पर DRI की छापेमारी
- हवाला और ड्रग्स कनेक्शन की भी जांच शुरू
रिपोर्ट – आलोक राय
600 Crore GST Scam: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) लुधियाना की टीम ने 600 करोड़ रुपये के बड़े GST घोटाले का खुलासा करते हुए मुरादाबाद के कारोबारी अख्तर रसूल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रसूल उस समय विदेश भागने की कोशिश कर रहा था, जब टीम ने उसे दबोच लिया। उस पर GST चोरी, हवाला कारोबार, और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े होने के गंभीर आरोप हैं।
600 करोड़ GST घोटाले का आरोपी अख्तर रसूल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार#AkhtarRasool #GST #DelhiAirport pic.twitter.com/R4ItbQ945c
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 24, 2025
फर्जी कंपनियों के जरिए किया 600 करोड़ का घोटाला
जांच में सामने आया है कि अख्तर रसूल ने MS Arib Ally Industries और Dollar Impex जैसी कंपनियों के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर टैक्स चोरी को अंजाम दिया। ये कंपनियां 20 जनवरी 2017 को रजिस्टर्ड हुई थीं और इनका संचालन नागफनी थाना क्षेत्र के एस कुमार चौराहे के पास से किया जा रहा था।
इन कंपनियों के जरिए 600 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार कर GST चोरी की गई। DRI टीम ने मुरादाबाद स्थित इन दोनों कार्यालयों पर छापेमारी कर उन्हें सील कर दिया है।
सैकड़ों शेल कंपनियों से जुड़ा हो सकता है नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, मुरादाबाद मंडल में सैकड़ों शेल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। यह घोटाला सिर्फ GST तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें हवाला के जरिए काले धन को सफेद करने और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट से संबंध की भी जांच चल रही है।
एजेंसियां अलर्ट
इस केस में अब कई केंद्रीय एजेंसियां एक साथ जांच में जुट गई हैं। यह आशंका है कि अख्तर रसूल एक बड़े आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें कई राज्यों की शेल कंपनियां और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कारोबार करने वाले गिरोह शामिल हो सकते हैं।
Swami Prasad Maurya: ‘कांंवड़ियों’ पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद हंगामा, VHP ने दी गंगाजल जलाभिषेक की चेतावनी
कांवड़ियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें