Bhilai Student Suicide: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय एग्रीकल्चर (Agriculture) के छात्र इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना 23 जुलाई की सुबह सामने आई जब साईं नगर (Sai Nagar) स्थित उनके घर में उनका शव फंदे पर लटका मिला। यह पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र (Supela Police Station Area) का है।
इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता जनरल सिंह सैनी (General Singh Saini) लोक निर्माण विभाग (PWD) जगदलपुर में एसडीओ (SDO) पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।
यह भी पढ़ें: आज मुख्यमंत्री निवास में मनाया जाएगा हरेली तिहार: CM साय चढ़ेंगे गेड़ी, लोकनृत्य और गीतों से सजेगा सांस्कृतिक मंच
घर में अकेले थे छात्र, चुन्नी के सहारे लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त इंद्रप्रीत घर में अकेले थे। उन्होंने अपने कमरे में चुन्नी के सहारे फांसी लगाई। किसी तरह का सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (Lal Bahadur Shastri Hospital) के मर्चरी में भेज दिया।
मां की हालत खराब, पूरा परिवार सदमे में
जैसे ही इंद्रप्रीत की मौत की खबर जगदलपुर में रह रहे परिजनों तक पहुंची, पूरा परिवार सदमे में आ गया। उनकी मां बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। छोटा भाई और पिता तुरंत भिलाई रवाना हुए और शाम तक घर पहुंच गए।
परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत शांत स्वभाव का था और किसी भी तरह की पारिवारिक या मानसिक परेशानी के संकेत पहले कभी नहीं मिले। वह दो भाईयों में बड़ा था और पढ़ाई में अच्छा था।
पुलिस कर रही मोबाइल और दस्तावेजों की जांच
फिलहाल पुलिस छात्र के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। अभी तक किसी तरह की संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। छात्र की आत्महत्या से साईं नगर और उसके जानने वालों में शोक की लहर फैल गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुधार की बड़ी पहल: स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए 1227 व्याख्याताओं के पदोन्नति आदेश