Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर (Raipur) में मंगलवार को एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि प्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
राज्य के बिलासपुर (Bilaspur), दुर्ग (Durg), बस्तर (Bastar) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटों के भीतर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। बस्तर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है।
रायपुर और राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान, दुर्ग सबसे ठंडा
बीते 24 घंटों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रायपुर और राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि 24 जुलाई से पूरे छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता और बढ़ेगी, खासकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ (Southern Chhattisgarh) में भारी बारिश की संभावना है।
ये सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) श्रीगंगानगर से होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तर झारखंड और उत्तर बंगाल की खाड़ी में चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) की स्थिति बनी हुई है, जिससे अगले 48 घंटों में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
ये सारे मौसमी सिस्टम मिलकर छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा के लिए अनुकूल वातावरण बना रहे हैं।
रायपुर में आज भी बारिश के आसार
राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
बारिश के साथ ठंडी हवा चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है और मौसम सुहाना हो गया है। किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: CG Police Transfer News: धमतरी में 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला, प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल
यह भी पढ़ें: CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आयोजित होगा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, हर विद्यालय की होगी निगरानी