Raipur Food Department Action: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राज्य शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो टीमों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर छापा मारा। इस दौरान कुल 1985 किलोग्राम पनीर और एनालॉग चीज़ (Analogue Cheese) बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 4.33 लाख रुपये आंकी गई है।
पहली कार्रवाई रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पर की गई, जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडे (Siddharth Pandey), एहसान तिग्गा (Ehsaan Tigga) और सतीश राज (Satish Raj) की संयुक्त टीम ने 1535 किलो पनीर जब्त किया। पूछताछ में पता चला कि यह पनीर श्री डेयरी एंड स्वीट्स, बोरियाखुर्द से लाया गया था।
इसके मालिक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने उनके माध्यम से तीन अलग-अलग ब्रांड्स, फ्रेश मिल्क मैजिक मलाई पनीर, सुधा अमृत पनीरसऔर लूज पनीर का नमूना संग्रहित किया। पूरी सामग्री को सील कर दुकान में सुरक्षित रखा गया है।
बस स्टैंड से 450 किलो एनालॉग चीज जब्त, तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
दूसरी कार्रवाई रायपुर बस स्टैंड (Raipur Bus Stand) में की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी साधना चंद्राकर (Sadhna Chandrakar), रोशनी राजपूत (Roshni Rajput) और संतोष कुमार ध्रुव (Santosh Kumar Dhruv) की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थ की धरपकड़ की। यहाँ 450 किलो एनालॉग चीज़ जब्त किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि यह चीज़ गोपी डेयरी एंड स्वीट्स, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज और मदन डेयरी से संबंधित था। गोपी चंद चावला, आशीष जायसवाल और मदन कुमार अग्रवाल ने उपस्थित होकर जानकारी दी, जिसके बाद नियमानुसार माल को सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
खाद्य एवं औषधि विभाग ने साफ कहा है कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता जांचने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लौटेगा मानसून: उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट