हाइलाइट्स
- वाराणसी में मंडी निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़ा गया
- 22 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
- आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस
रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
Varanasi Bribery Case: वाराणसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत मंडी निरीक्षक सतेंद्र नाथ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी निरीक्षक को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (Anti-Corruption Team) ने उस समय दबोचा जब वह लाइसेंस बनवाने के नाम पर 22 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।
रिश्वत के लिए बार-बार बनाया गया दबाव
जानकारी के अनुसार, मंडी निरीक्षक सतेंद्र नाथ ने लाइसेंस संबंधी कार्य को पूरा कराने के एवज में पीड़ित से बार-बार फोन कर रिश्वत की मांग की। लगातार दबाव बनाए जाने पर परेशान होकर पीड़ित ने भ्रष्टाचार निवारण टीम से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
रंगे हाथ पकड़ने की बनाई गई योजना
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और सतेंद्र नाथ को 22,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के वक्त आरोपी निरीक्षक के हाथ रिश्वत की रकम से लाल हो चुके थे, जिससे यह साफ हो गया कि वह रिश्वत ले रहा था।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
गिरफ्तारी के बाद आरोपी सतेंद्र नाथ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा वाराणसी के लालपुर थाना में पंजीकृत हुआ है।
SP MLA Iqbal Mahmood News: कांवड़ियों पर सपा विधायक इकबाल महमूद विवादित बयान, कहा- शिव भक्त कम और गुंडे-मवाली ज्यादा..
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सदर विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक विवादित बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने सड़कों पर कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली अव्यवस्था और हुड़दंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि “गुंडागर्दी करने वाले शिव भक्त नहीं, अराजक तत्व हैं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें