दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज , शिवराज सिंह चौहान का नाम भी चर्चा में आया , बदलते समीकरणों के बीच शिवराज के नाम की चर्चा , शिवराज सिंह ने कहा MP में मेरा दायित्व पूरा हुआ, एक इंटरव्यू में शिवराज के बयान के बाद अटकलें तेज अध्यक्ष के चयन में संघ और बीजेपी के बीच सहमति जरूरी , कुछ बिंदुओं पर संघ और बीजेपी की सहमति नहीं , शिवराज के नाम पर संघ भी हो सकता है सहमत