हाइलाइट्स
- इंदौर में इंटरसिटी बस में लगी आग, 8 लोग झुलसे।
- बस में करीब 40 यात्री थे सवार, बस जलकर खाक।
- कंटेनर की टक्कर के बाद बस में लगी आग।
Indore Bus Accident: इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां इंदौर-पुणे इंटरसिटी बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा किशनगंज थाना क्षेत्र के टिही गांव के पास हुआ, जहां बस की कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके तुरंत बाद बस में आग लग गई और जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से ड्राइवर समेत 8 लोग झुलस गए हैं।
राहत की बात यह रही कि समय रहते अन्य यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और वह जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हादसा
हादसा रविवार रात करीब 8:15 बजे पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस शाम करीब 7 बजे इंदौर से रवाना हुई थी और उसमें लगभग 30 यात्री सवार थे। हादसे के वक्त हाईवे पर अचानक एक कंटेनर से धुआं उठ रहा था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी कारण बस चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा और बस सामने खड़े कंटेनर से जा टकराई। पहले बस के केबिन में धुआं उठा, फिर देखते ही देखते पूरी बस ने आग पकड़ ली।
एक महिला और चालक की हालत गंभीर
कंटेनर से जोरदार टक्कर के बाद बस में आग लग गई, चालक और स्टाफ की सतर्कता से अधिकांश यात्री समय रहते बस से नीचे उतरने में सफल रहे। हालांकि, इस दुर्घटना में ड्राइवर समेत कुल 8 लोग झुलस गए हैं, जिनमें एक महिला और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस कंडक्टर ने बताया कि हाईवे पर कंटेनर से उठते घने धुएं की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे यह टक्कर हुई और फिर बस में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।