CG Religious Conversion Bajrang Dal Protest: छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित जामुल थाना क्षेत्र के ढांचा भवन इलाके में एक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
क्या है मामला?

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च में मौजूद लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस आरोप के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चर्च में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें बस में बैठाकर उनके घरों के लिए रवाना कर दिया। इनमें से अधिकांश लोग कैंप और जामुल क्षेत्र के रहने वाले थे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल की शिकायत पर चर्च के पादरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी धर्मांतरण के आरोप में हंगामा हो चुका है। बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कई बार चर्चों पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है और प्रदर्शन किया है। इन मामलों में पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बिलासपुर में आधा दर्जन खाद दुकानों में छापेमारी, गोदाम सीलकर लाइसेंस किया निलंबित, एक्शन में सरकार
राज्य सरकार के कड़े रुख
छत्तीसगढ़ सरकार ने धर्मांतरण के मामलों पर कड़ा रुख अपनाया हुआ है। सरकार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की बात कही है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने से पहले जिला प्रशासन को सूचित करना होगा और धर्म परिवर्तन की अनुमति लेनी होगी।
ये भी पढ़ें: CG BJP Press Conference: वनमंत्री केदार कश्यप का बड़ा आरोप, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बेचने की रची साजिश
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।