Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। अब, योजना की 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं को अगस्त में मिलने वाली 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। सावन का महिना बहनों के लिए खास होने वाला है।
रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को तोहफा
लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त का इंतजार कर रही हितग्राही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मोहन सरकार रक्षाबंधन से पहले अगस्त में लाड़ली बहनों को राखी का गिफ्ट देगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि 9 अगस्त से पहले लाड़ली बहना के खाते में 1500 रुपए आएंगे। इसमें 1250 रुपए लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त होगी, जबकि 250 रुपए रक्षाबंधन का उपहार।
9 अगस्त से पहले खाते में आएंगे 1500 रुपए
रक्षाबंधन से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के तहत अगस्त की किस्त 9 अगस्त से पहले महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस बार उन्हें 1500 की राशि मिलेगी, जिसमें रक्षाबंधन का नेग भी शामिल है।
रक्षाबंधन से बहनों को मिलेगा तोहफा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त इस बार विशेष रूप से रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पहले जारी की जाएगी। राज्य की 1.27 करोड़ महिलाओं को 1250 की मासिक किस्त के साथ 250 रुपए का राखी गिफ्ट मिलेगा। यह राशि 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी, ताकि रक्षाबंधन से पहले बहनों के पास धन की कमी न हो। दरअसल, योजना के तहत हर महीने 10 तारीख को किस्त दी जाती है, लेकिन विशेष अवसरों पर कभी-कभी यह किस्त पहले भी ट्रांसफर कर दी जाती है।
ये खबर भी पढ़ें… Ladli Behna Yojana: योजना से काटे गए बहनों के नाम जोड़े जाएं, 21 साल की बहनों को भी मिले लाभ, विधायक ने CM को लिखा पत्र
अब तक जारी हो चुकी हैं 26 किस्तें
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसे मई 2023 में शिवराज सरकार ने शुरू किया था। पहले हर माह महिलाओं को 1000 रुपए मिलते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। योजना के तहत अब तक 26 किस्तें जारी हो चुकी हैं। इस योजना के माध्यम से हर साल महिलाओं को 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
लाड़ली बहना योजना की पात्रता शर्तें
- महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाएं पात्र हैं।
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- परिवार का कोई सदस्य टैक्सपेयर या सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- अगर महिला किसी अन्य योजना से 1250 रुपए से कम पेंशन पा रही है, तब भी उसे लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। (Ladli Behna Yojana)