हाइलाइट्स
- एटीएस ने धर्मांतरण केस में पेशकार राजेश पकड़ा
- कोर्ट में केस मैनेज कर रहा था छांगुर का साथी
- पत्नी को प्रॉपर्टी मुनाफा, रैकेट से जुड़े सबूत मिले
UP Court Clerk Rajesh Upadhyay: अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपी छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने छांगुर के करीबी सहयोगी और बलरामपुर जनपद न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में पेशकार रहे राजेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शनिवार को गोपनीय तरीके से बलरामपुर में की गई, जिससे जिले में सनसनी फैल गई।
राजेश उपाध्याय कोर्ट में करता था केस मैनेज
जांच में सामने आया है कि राजेश उपाध्याय छांगुर के इशारे पर कोर्ट में केस मैनेज करता था। वह छांगुर के विरोधियों को फंसाने के लिए कोर्ट से फर्जी एफआईआर के आदेश भी निकलवाता था। अदालत के भीतर बैठकर वह धर्मांतरण गिरोह के लिए न्यायिक सिस्टम में सेंध लगाने का काम कर रहा था।
पत्नी को प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी
एटीएस जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर ने राजेश की पत्नी संगीता को पुणे (महाराष्ट्र) की एक प्रॉपर्टी में हिस्सेदार बनाया था। इस प्रॉपर्टी से संगीता को नियमित रूप से मुनाफा दिया जा रहा था। यह मुनाफा भी अवैध गतिविधियों से कमाई गई राशि से जोड़कर देखा जा रहा है।
छांगुर के नेटवर्क की परतें खुल रहीं
छांगुर उर्फ जमालुद्दीन अवैध धर्मांतरण रैकेट का सरगना है। वह लंबे समय से यूपी में धर्म परिवर्तन की साजिश रचने के आरोप में एटीएस के निशाने पर है। राजेश की गिरफ्तारी इस नेटवर्क के न्याय व्यवस्था में गहराई तक घुसपैठ का स्पष्ट प्रमाण है।
एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
राजेश की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम बलरामपुर में सक्रिय रूप से छांगुर के अन्य करीबियों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस केस में और भी अहम गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
UP Electricity Bill Hike: बिजली की दरों में बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं की जेब पर 30% तक बोझ बढ़ेगा,13 रू. यूनिट तक महंगी होगी
उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए चिंता भरी खबर सामने आ रही है। सरकार बिजली दरों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। राज्य में बिजली की दरों में 30% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे आम जनता पर वित्तीय बोझ बढ़ने की आशंका है। इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर 21 जुलाई को लखनऊ में विद्युत दरों पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें