Bilaspur Highway Photoshoot: बिलासपुर में कुछ रसूखदार और प्रभावशाली युवाओं ने सड़क को ही स्टूडियो बना डाला। उन्होंने नई कार खरीदने की खुशी में बीच नेशनल हाईवे-130 पर लग्जरी कारों को रोककर रील्स (Reels) बनाने का प्लान किया। ड्रोन (Drone) उड़ाया गया, वीडियो शूट हुआ और इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड कर दी गईं। इस तमाशे के कारण हाईवे पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लगा रहा।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ट्रैफिक राम गोपाल करियारे ने बताया कि रतनपुर रोड पर खतरनाक तरीके से 6 कारें लहराती हुई मिलीं।
सभी कार मालिकों पर 2000-2000 रुपये का चालान
सभी कार मालिकों पर 2000-2000 रुपये का चालान किया गया और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, पुलिस ने न तो चालान किए गए लड़कों के नाम बताए और न ही गाड़ियों के नंबर उजागर किए।
ये थे वो रसूखदार लड़के
पुलिस भले ही चुप रही हो, लेकिन मीडिया ने सच्चाई सामने ला दी। जानकारी के अनुसार, जिन युवकों पर कार्रवाई हुई, उनमें वेदांत शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, वेदांत शर्मा भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा का बेटा है। उसने हाल ही में दो लग्जरी कारें खरीदी थीं। कार लेने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शोरूम गया और वहां कई पोज में रील्स शूट की।

सड़क पर खड़ी की कारें, बनाया वीडियो, फिर किया डिलीट
शूटिंग के बाद लड़कों ने कारों का काफिला बनाकर हाईवे पर जाम लगाया और इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो अपलोड किया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उसे हटा दिया गया। इस पूरे मामले पर एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी और सीएसपी को बीएनएस (BNS) के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में आज तेज बारिश की संभावना, 25 जिलों में ऑरेंज और 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी