Bhopal Power Cut 20 July 2025: राजधानी भोपाल के करीब 30 इलाकों में रविवार, 20 जुलाई को 2 से 6 घंटे तक की बिजिली कटौती रहेगी। इससे सुभाषनगर (Subhash Nagar) , एकतापुरी (Ektapuri), पंचवटी ( Panchvati), सर्वधर्म, इंद्रपुरी, टीटीनगर( TT Nagar), कैलाशनगर(Kailash Nagar) जैसे बड़े इलाके प्रभावित रहेंगे।
मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती
बिजली कंपनी ने कटौती की वजह लाइनों का मेंटेनेंस बताया है। साथ ही कहा कि बिजली कटौती की परेशानी से बचने के लिए अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें।
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें सुभाषनगर, एकतापुरी, पंचवटी, सर्वधर्म, इंद्रपुरी, टीटी नगर, कैलाश नगर जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं।
जानें कहां कब होगी बिजली कटौती
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन और इनके आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इंद्रविहार बी-सी सेक्टर, पंचवटी और नजदीक के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, अंबर कॉम्पलेक्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगलो और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इंद्रपुरी बी सेक्टर, सीपीआरआई कॉलोनी, डीके टावर, सुभाष नगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, दुर्गा नगर, सौभाग्य नगर, बैंड मास्टर चौराहा और आसपास क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सर्वधर्म ए सेक्टर एवं उसके आसपास के इलाके में बिजली कटौती रहेगी।
ये भी पढ़ें: MP News: काचीगुड़ा से भगत की कोठी के लिए ट्रेन शुरू, 20 जुलाई से रोज चलेगी गाड़ी, RKMP- संत हिरदाराम नगर में भी हॉल्ट