Ladli Behna Yojana Demand: कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि जिन बहनों के नाम लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से काट दिए गए थे, उनके नाम योजना में जोड़े जाएं, साथ ही 21 साल पूर्ण कर चुकी सभी बहनों को योजना से जोड़कर लाभ दिया जाए। इस संबंध में विधायक परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को पत्र लिखा है।
बजट में राशि स्वीकृत की जाए
विधायक परमार ने पत्र में बताया कि 28 जुलाई से शुरू हो रहे मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में लाड़ली बहना योजना से जिन बहनों को जोड़ा जाए उनके लिए अनुपूरक बजट में राशि को स्वीकृत किया जाए। परमार ने कहा, कि रक्षाबंधन आ रहा है और ऐसे मौके पर यदि सरकार योजना के लाभ से वंचित बहनों का फायदा देती है तो यह बहनों के लिए रक्षाबंधन का अनुपम उपहार होगा।
कांग्रेस विधायक ने यह मांग भी की
परमार ने मोहन सरकार से योजना में लाड़ली बहनों के लिए निर्धारित उम्र का दायरा बढ़ाकर 65 वर्ष करने की भी मांग की। साथ ही लिखा कि लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह की जाए।
कांग्रेस विधायक परमार ने पत्र में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना 15 मार्च 2023 को शुरू की थी। जिसमें प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ साबित हुई है।
ये भी पढ़ें: MP News: काचीगुड़ा से भगत की कोठी के लिए ट्रेन शुरू, 20 जुलाई से रोज चलेगी गाड़ी, RKMP- संत हिरदाराम नगर में भी हॉल्ट
वंचित बहनों का भी योजना से जोड़ा जाए
उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से वंचित एवं 21 वर्ष पूर्ण करने वाली सभी लाड़ली बहनों को इस योजना से जोड़ने का अनुरोध किया। परमार ने रक्षाबंधन पर योजना के लिए नवीन पंजीयन प्रारंभ करने का भी आग्रह किया है। साथ ही कांग्रेस विधायक परमार ने मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया है कि प्रदेश के मुखिया रक्षाबंधन पर वंचित बहनों को निराश नहीं करेंगे।