हाइलाइट्स
- अब घर बैठे मिलेगी लैब जांच रिपोर्ट
- SMS, WhatsApp और PHR पोर्टल से रिपोर्ट उपलब्ध
- भर्ती मरीज की रिपोर्ट सीधे डॉक्टर को भेजी जाएगी
रिपोर्ट- आलोक राय
UP Digital Health Report Service: योगी सरकार ने मरीजों की सहूलियत को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब मरीजों को अपनी लैब जांच रिपोर्ट (Lab Test Report) पाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने यह सुविधा राजधानी लखनऊ के बाद अब पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है।
PHR पोर्टल, SMS और WhatsApp से मिलेगी रिपोर्ट
नई व्यवस्था के तहत मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट मोबाइल SMS, WhatsApp, और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड (PHR) पोर्टल पर घर बैठे उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत लागू की जा रही है ताकि मरीजों को समय पर सही इलाज मिल सके और उन्हें रिपोर्ट प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो
भर्ती मरीजों की रिपोर्ट सीधे डॉक्टर तक पहुंचेगी
अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच रिपोर्ट अब सीधे हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम (HIS) के ज़रिए संबंधित डॉक्टर तक पहुंचेगी। इससे डॉक्टरों को रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और मरीज को जल्द से जल्द सटीक इलाज मिल सकेगा।
पूरे प्रदेश में विस्तार
अब तक यह सुविधा केवल लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में सीमित थी, लेकिन अब इसे प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में लागू किया जा रहा है। इस डिजिटल सुविधा से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, स्पीड और विश्वसनीयता बढ़ेगी।
Chhangur Baba ED Investigation: छांगुर का ISIS-पाक कनेक्शन! 6 राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार, 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion Nexus) के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। योगी सरकार की सख्ती और ‘ऑपरेशन अस्मिता’ (Operation Asmita) के तहत चलाए गए अभियान में यूपी एटीएस (UP ATS) और विभिन्न एजेंसियों ने देश के 6 राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें