कांवड़ यात्रा के बीच डीएसपी ऋषिका सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. उन्होंने कुछ ऐसा काम किया कि, सामाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी इनके मुरीद हो गए.. ऋषिका सिंह का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो ड्यूटी करते हुए महिला श्रद्धालु के पैर दबाते हुए दिख रही हैं. उन्होंने अपनी वर्दी भी पहनी हुई है….सोशल मीडिया पर महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी वीडियो शेयर कर महिला अधिकारी की तारीफ की है. ऋषिका सिंह मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना की सीओ हैं. फुगाना के सर्किल ऑफिसर के तौर पर उनकी नियुक्ति की गई है. ऋषिका का बचपन लखनऊ में बीता है. उनकी स्कूली शिक्षा लखनऊ से ही हुई है. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गईं, जहां दौलत राम कॉलेज से उन्होंने बीए ऑनर्स किया. ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने यूपीएसससी की तैयारी की और इसे क्रैक किया.