Kanker Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रायपुर से जगदलपुर जा रही पायल यात्री बस (Payel Passenger Bus) नेशनल हाईवे-30 पर एक पुल से जा टकराई। यह दुर्घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई, जिसमें बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे। बस की रफ्तार काफी तेज़ थी और जैसे ही बस पुल के किनारे पहुंची, चालक का नियंत्रण हट गया और बस सीधे ब्रिज से टकरा गई। हादसे के बाद कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर छलांग लगा दी।
चालक ने कूदकर बचाई जान, घायल यात्रियों की हालत गंभीर
बस चालक ने भी खुद को बचाने के लिए चलती बस से कूदकर जान बचाई। इस हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। राहत दल द्वारा बस में फंसे यात्रियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, और प्राथमिक अनुमान है कि बस की गति अधिक थी और मोड़ पर नियंत्रण टूट गया।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में रसूखदार युवाओं ने हाईवे जाम कर किया फोटोशूट: इंस्टा पर डाली रील्स, वीडियो वायरल हुआ तो किया अकाउंट डिलीट