मध्यप्रदेश के 44 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है.. दरअसल अगल हफ्ते अन्नदाताओं को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है.. किसानों को 7 दिन के अंदर 1450 करोड़ रूपए का बीमा भुगतान मिलेगा.. अभी तक केंद्र की वजह से ये भुगतान अटका हुआ था… किसानों को दो रबी और एक खरीफ सीजन के बीमे की राशि एक साथ मिलेगी.. खबरों की मानें तो 44 लाख से ज्यादा किसानों का क्लेम जारी करने की प्रोसेस पूरी हो चुकी है… अब बस किसी भी वक्त इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है.. आपको बता दें कि, किसानों को ये भुगतान लंबे समय से नहीं मिल रहा था… केंद्र ने रबी 2023-24, रबी 2024-25 और खरीफ 2024 के लिए अपना अंश जारी कर दिया है.. खरीफ 2024 के लिए किसानों ने 1792.53 करोड़ रुपए का बीमा प्रीमियम जमा किया था। इसमें से 395.50 करोड़ किसानों ने खुद जमा किए, बाकी राज्य और केंद्र सरकार ने दिया था.. आपको बता दें कि, किसानों ने तीनों सीजन में करीब 54 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की फसल का बीमा कराया था। इसके मुकाबले उन्हें अब सिर्फ 1450 करोड़ रुपए का क्लेम मिलने जा रहा है। यानी कुल बीमा राशि के सिर्फ 2.68 फीसदी का ही भुगतान हो रहा है