पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ा अपडेट है.. योजना के 2 हजार रुपये का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.. सूत्रों की मानें तो पीएम किसान योजना की यह किस्त आज यानी 19 जुलाई या फिर कल 20 जुलाई को किसानों के खातों में ट्रांसफर होने शुरू हो सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबरों की मानें तो 20वीं किस्त अब अंतिम प्रोसेसिंग स्टेज में है। अगर सब कुछ सही रहा तो 19 से 20 जुलाई 2025 के बीच ₹2,000 की रकम किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले रिपोर्ट थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को रिलीज करेंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं, और किसानों की उम्मीद अब अगली तारीख पर टिकी हुई है। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू हुई थी। इसके तहत देश के करोड़ों पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की मदद दी जाती है। ये रकम हर चार महीने में ₹2,000 की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। इस योजना का मकसद किसानों को खेती के खर्चों और घरेलू जरूरतों में मदद देना है। अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं और आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है तो तुरंत PM Kisan पोर्टल पर जाकर इसे पूरा करें। बिना इसके पैसा अटक सकता है।