मध्यप्रदेश में शिक्षक वर्ग-3 भर्ती परीक्षा विवादों में आ गई है… दरअसल कर्मचारी चयन मंडल यानी ईएसबी ने 13 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी.. लेकिन आवेदन से पहले ही ईएसबी ने सिलेबस और पात्रता शर्तों में तीन बड़े बदलाव कर दिए जिससे करीब 13 हजार कैंडिडेट्स पर अयोग्य होने का खतरा मंडरा रहा है.. चलिए जानते हैं क्या तीन बड़े बदलाव किए गए हैं.. अब सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 1 अगस्त 2025 तक पूरी हो चुकी हो। यानी जो डीएड/बीएड के आखिरी साल में हैं और जिनका रिजल्ट नहीं आया है, वे इस बार परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। इससे हजारों छात्रों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। पहले की भर्तियों में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक डिग्री पूरी करने की छूट मिलती थी। लेकिन इस बार परीक्षा के लिए शुक्रवार से शुरू हुए आवेदन 1 अगस्त तक ही स्वीकार किए जाएंगे।