Today Latest Updates 19 July 2025: आज 19 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
पंजाब की AAP विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, राजनीति से संन्यास का ऐलान
AAP विधायक अनमोल गगन मान ने छोड़ा विधायक पद
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और पंजाबी सिंगर अनमोल गगन मान ने शनिवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी। अनमोल ने लिखा, “मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है। स्पीकर से अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।”
02:55PM
PM मोदी की यूके और मालदीव यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाएंगे। इस चार दिवसीय दौरे का उद्देश्य भारत के व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है। यात्रा की शुरुआत यूके से होगी, जहां 23-24 जुलाई को भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
यह समझौता भारतीय निर्यात को बढ़ावा देगा और ब्रिटिश उत्पादों जैसे व्हिस्की व कारों को भारतीय बाजार में प्रवेश आसान बनाएगा। इसके बाद 25-26 जुलाई को पीएम मोदी मालदीव जाएंगे, जहां वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह दौरा मालदीव में हाल ही में भारत विरोधी माहौल के बीच हो रहा है, इसलिए यह रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
13:53PM
किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते समय घायल हो गए, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग दो महीने के लिए रोक दी गई है। यह हादसा मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में हुआ। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसकी मजबूत स्टारकास्ट और चर्चाओं के चलते पहले से ही लोगों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है।
12:22:PM
अन्य धर्म अपनाने के आरोप में कार्रवाई
आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अपनी धार्मिक आचार संहिता का हवाला देते हुए 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन कर्मचारियों पर आरोप है कि वे हिंदू धर्म के बजाय अन्य धर्मों का पालन कर रहे थे। निलंबित किए गए कर्मचारियों में एक डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक आयुर्वेदिक डॉक्टर शामिल हैं। TTD का कहना है कि यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट और मिले सबूतों के आधार पर की गई है। इस फैसले के बाद धार्मिक भेदभाव को लेकर बहस भी शुरू हो गई है।
11:40:PM
गूगल और मेटा को ईडी का नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गूगल और मेटा को नोटिस जारी करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। दोनों टेक कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट्स और विज्ञापनों को प्रमोट किया और इन्हें प्रमुख स्थान भी दिया। अब ईडी ने गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई 2025 को पेश होने का निर्देश दिया है।
9:00 AM
ट्रंप का भारत-पाक संघर्ष पर विवादित दावा
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सैन्य तनाव पर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कहा कि इस संघर्ष में “पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे”। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के कितने विमान नष्ट हुए। भारत ने पहले ही पाकिस्तान के इसी तरह के दावों को खारिज कर दिया था।
8:25 AM
MP NSUI में बड़ा फेरबदल, नए प्रभारी नियुक्त
मध्य प्रदेश NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने दिल्ली के अंकित डेढ़ा और हरियाणा के साहिल शर्मा को नया राज्य प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही महावीर गुर्जर और रितू बराला को उनके पदों से हटा दिया गया। यह फैसला संगठन को मजबूत करने और आगामी छात्रसंघ चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए लिया गया है।
8:00 AM
उत्तराखंड में 20-21 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में 20 जुलाई को “अत्यंत भारी बारिश” की चेतावनी जारी की है। गढ़वाल मंडल के तीन और जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने नदी किनारे बसे इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
7:45 AM
हरियाणा के स्कूलों में अब गीता के श्लोक
हरियाणा के स्कूलों में अब प्रार्थना सभा के दौरान श्रीमद्भगवद् गीता के श्लोक पढ़े जाएंगे। इसकी शुरुआत 17 जुलाई से हो चुकी है। उत्तराखंड में पहले से ही यह प्रथा लागू है, जहाँ हर हफ्ते एक श्लोक चुना जाता है और उस पर चर्चा की जाती है। इसका उद्देश्य छात्रों को नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा देना है।
7:30 AM
अफगानिस्तान और उत्तराखंड में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता और उत्तराखंड के चमोली में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
7:20 AM
UP में मौसम का पलटा, बुंदेलखंड में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून ने अचानक करवट ली है। बुंदेलखंड के हमीरपुर में 240 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लखनऊ में तापमान में 4.7 डिग्री की वृद्धि हुई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तराई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
6:40 AM
छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, बस्तर से सरगुजा तक अलर्ट
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है। बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सरगुजा के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है।
6:22 AM
MP के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, शिवपुरी में स्कूल बंद
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण शिवपुरी में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, छतरपुर और दमोह समेत 14 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।