हाइलाइट्स
-
भारत-इंग्लैंड विमेंस के बीच दूसरा वनडे मैच
-
लॉर्ड्स के मैदान पर होगा मुकाबला
-
सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया
india vs england womens 2nd odi dream11 prediction: भारत और इंग्लैंड विमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच लंदन में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। वहीं इंग्लैंड की कैप्टन नेट सीवर ब्रंट हैं। इस मैच के लिए ड्रीम11 में आप कैसी टीम बनाएंगे।
सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगा भारत

पहला ODI जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
पिच रिपोर्ट (india vs england womens 2nd odi pitch report)
लॉर्ड्स की पिच बैटर्स के अनुकूल होगी। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मूवमेंट मिल सकती है। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी गेम में आ सकते हैं। आमतौर पर लॉर्ड्स की पिच पर ज्यादा टर्न देखने को नहीं मिलता है। 250-280 के बीच का स्कोर बनने पर कांटे की टक्कर हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
दीप्ति शर्मा पर नजरें
पहले वनडे में नाबाद फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाने वाली दीप्ति शर्मा केपर सबकी निगाहें रहेंगी। उन्होंने अपनी उस पारी में एक हाथ से छक्का जड़कर रिषभ पंत की याद दिलाई थी। इंग्लैंड के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा। अगर उन्हें सीरीज में वापसी करनी है तो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
ड्रीम11 टीम (india vs england womens 2nd odi dream11 team)
विकेटकीपर – एमी जोन्स, ऋचा घोष
बैटर – सोफिया डंकले, जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना (उप-कप्तान) टैमी ब्यूमाउंट
ऑलराउंडर – दीप्ति शर्मा, नैट साइवर ब्रंट (कप्तान) प्रतीक रावल
बॉलर – सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, एन श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
इंग्लैंड टीम
नैट साइवर ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमाउंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ