हाइलाइट्स
-
उमा भारती ने दो दिन पहले पार्टी पर साधा था निशाना
-
अब कॉन्फ्रेंस कर जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
-
कहा- अभी 63 साल की, 15 साल राजनीति में सक्रिय रहूंगी
Uma Bharti Update Rahul Singh Lodhi BJP Ticket Case: बीते दिन अपने भतीजे राहुल लोधी को टिकट देने को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया था। जिसे लेकर शुक्रवार, 18 जुलाई को उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्न्होंने कहा कि कल मैंने जो ट्वीट किए थे उसमें एक-एक बात सत्य है। जैसे जल-तरंग अल-अलग नहीं होते, वैसे ही में भी पार्टी से अलग नहीं हो सकती।
यहां बता दें, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक भावुक पोस्ट में उन्होंने बीजेपी द्वारा उनके भतीजे राहुल लोधी को टिकट देना, पार्टी की मजबूरी बताया और कहा कि यह उनके परिवार पर कोई एहसान नहीं था।
उमा भारती ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
पूर्व सीएम उमा भारती ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा है। उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं 63 साल की हुई हूं।’ 10-15 साल राजनीति में सक्रिय रहूंगी। हो सकता है आगे चुनाव लड़ूं।
उमा भारती ने कहा कि अटल जी और आडवाणी जी के साथ काम किया है। पूर्व सीएम ने कहा, लोग मुझे 75 साल का समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है मैं अभी छोटी हूं।
उमा भारती ने X पर किए थे भावुक पोस्ट
‘मेरी वहज से परिवार ने सहा अत्याचार’
खबर अपडेट हो रही है….