Weekly Horoscope 21-27 July 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Sawan Saptahik Rashifal: हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार सोमवार 21 जुलाई से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ये सप्ताह ग्रहों की चाल (Grah Gochar Effect) नक्षत्रों का संयोग के लिए खास रहेगा। ऐसे में नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा।
ऐसे में चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि राशि चक्र की आखिरी चार राशियों में धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए 21 से 27 जुलाई 2025 तक का सप्ताह कैसा रहने वाला है।
वीकली राशिफल में जानेंगे कि स्वास्थ्य, भाइयों से संबंध, बच्चों से सहयोग तथा सफलता को लेकर क्या खास होगा। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) …
धनु साप्ताहिक राशिफल (21–27 जुलाई)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कामकाज की अधिकता के चलते आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में दिनचर्या और खानपान पर ध्यान न दे पाने के कारण शारीरिक कष्ट मिल सकता है। इस दौरान मौसमी बीमारी से बचें।
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी हैसियत के अनुसार ही किसी धंधे अथवा कारोबार में कदम आगे बढ़ाना चाहिए। यदि आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़े अनुभवी की राय अवश्य लेने का प्रयास करें तथा जोखिम उठाने से बचें।
सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपको लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह समय व्यवसाय की दृष्टि से शुभ साबित होगा।
आप अपनी वाणी और कारोबरी कौशल की बदौलत मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब हो जाएंगे। धनु राशि वालों में जो प्रेम संबंधों में हैं उन्हें जल्दबाजी से बचना होगा। मानसिक एवं शारीरिक थकान हो सकती है। प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को पीली मिठाई और फल चढ़ाने से लाभ होगा।
मकर साप्ताहिक राशिफल (21–27 जुलाई)
मकर राशि के जातकों को ये सप्ताह किसी के मामले में न फसने की सलाह दे रहा है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी बातों को टालने की सलाह दी जा रही है।
यदि व्यापारी हैं तो व्यवसाय की शुरुआत चुनौती भरी हो सकती है। आपको कारोबार में मिले-जुले फल मिलेंगे। इनकम कम और व्यय अधिक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
सतर्क रहें, उच्च अधिकारी के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायी होगा। परिवार में किसी के बीच कोई अनबन हो सकती है।
इस सप्ताह आपको प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग की पूजा करके रुद्राष्टक का पाठ करने से लाभ होगा।
कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल (21–27 जुलाई)
कुंभ राशि के जातकों को ये सप्ताह सुकून लेकर आएगा। आपके सोचे हुए कार्य आपके मन मुताबिक होते हुए नजर आएंगे। आपकी सत्ता-सरकार के लोगों के साथ निकटता बढ़ेगी। कारोबार में उन्नति के योग बनेंगे।
यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं तो उसमें विशेष सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं तो आपको इस सप्ताह अप्रत्याशित लाभ होगा।
इस सप्ताह आपको सौभाग्य का साथ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके ट्रासंफर के योग बनते दिख रहे हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो में जुटे छात्रों के लिए समय अत्यंत ही अनुकूल है। इस दौरान आपकी मेहनत रंग लाएगी। लंबे समय से जिसका इंतजार कर रहे हैं वह शुभ फल अब आपको मिलने लगेगा।
प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। बहन-भाई से आपके रिश्ते मजबूत होंगे। दांपत्य जीवन आपका सुखमय रहेगा। इस सप्ताह प्रतिदिन आपको भगवान शिव की पूजा करने से लाभ होगा।
मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (21–27 जुलाई)
मीन राशि वालों को इस बार साप्ताहिक राशिफल में शुभता और सौभाग्य मिलेगा। इस सप्ताह आपके जीवन में वे चीजें घटित हो सकती हैं जिन्हें आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। विरोधी परास्त होंगे। किसी भी जरूरी कागजात पर साइन करने से पहले डॉक्यूमेंट को बहुत अच्छे से पढ़ लिख कर समझ लें। वरना विवाद बढ़ सकते हैं।
बेरोजगारों की नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। व्यापारियों के लिए ये सप्ताह शुभ फल देने वाला रहेगा। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो निवेश की व्यवस्था अपने आप हो जाएगी। सप्ताह की शुरुआत आर्थिक दृष्टि से बढ़िया रहेगी। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। बड़ा कर्ज चुकाने में आसानी रहेगी। घर-परिवार में प्रेम और सामंजस्य का माहौल रहेगा। परिवार में विशेष उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा।
इस सप्ताह आपको प्रतिदिन केसर का तिलक लगाने और नारायण कवच का पाठ करने से लाभ होगा।