CG ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर 7 घंटे की छापेमारी के बाद ED ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जहां ईडी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य से पूछताछ करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के निवास पर आज सुबह छापामार कार्रवाई की। जिसके बाद ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब उनके बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) का जन्मदिन मनाया जा रहा था।
कांग्रेस नेताओं ने कोर्ट पहुंचकर दिखाई एकजुटता
ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस (Congress) नेताओं ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए कोर्ट पहुंचकर एकजुटता दिखाई। भूपेश बघेल के साथ-साथ विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant), देवेंद्र यादव, और अन्य कांग्रेस विधायक भी न्यायालय परिसर में मौजूद रहे। वहीं गिरफ्तारी के विराेध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और झूमाझटकी भी हुई.
डॉ. चरणदास महंत ने दी प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि “तमनार में अडानी को पेड़ काटने की अनुमति देने के विरोध में हमने स्थगन प्रस्ताव लाया था। अब चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर ईडी रेड से यह साफ है कि यह कार्रवाई विपक्ष को डराने और दबाने के लिए की गई है।” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कुचला जा रहा है और विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
भूपेश बघेल ने बोला हमला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया कि “जब-जब हम अडानी के खिलाफ बोलते हैं, तब-तब हमें निशाना बनाया जाता है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है।” उन्होंने कहा कि “कवासी लखमा, देवेंद्र यादव के बाद अब मेरे बेटे को टारगेट किया गया है। हम न डरेंगे, न झुकेंगे।”
रेड की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भूपेश बघेल के घर के बाहर जुटने लगे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार
वहीं, भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला विधानसभा में भी गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को ईडी के हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेस विधायकों ने सदन की दिनभर की कार्यवाही का भी बहिष्कार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ED का दबाव है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है। सब सरकार के दबाव में हो रहा है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस छापेमारी की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.” उन्होंने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया।
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
बेटे के जन्मदिन पर कार्रवाई
पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब ईडी ने इस तरह की टाइमिंग चुनी हो। उन्होंने कहा, “जब पिछली बार ईडी ने दबिश दी थी तब भूपेश बघेल का जन्मदिन था, और आज जब दबिश दी गई है तब चैतन्य बघेल का जन्मदिन है।”
यह छापेमारी ठीक उस दिन हुई जब छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का मानसून सत्र समाप्त हो रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं और इसे ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है।
आज सुबह ईडी की टीम ने मारा छापा
छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह अचानक उथल-पुथल तब मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के रायपुर स्थित पदुम नगर निवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) के सिलसिले में की गई है।
ईडी की यह टीम सुबह करीब 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची, जिसमें 12 अधिकारी शामिल थे। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं। टीम ने भूपेश बघेल के निवास की तलाशी ली और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: भूपेश बघेल ने सरकार से धान खरीदी और नीलामी को लेकर मांगा जवाब, कहा- किसानों के साथ छल हुआ