Tantrik KK Shrivastava Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां की सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर जानलेवा हमला हुआ है। बताते हैं जेल के अंदर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया है। जिससे आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा पुलिस ने नौ दिन पहले आशीष शिंदे को केके श्रीवास्तव के फरारी में मददगार बनने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस की मानें तो आशीष ने आरोपी केके श्रीवास्तव को अपनी गाड़ी में छिपाकर कई घंटे तक शहर में घुमाया था। आशीष पर पुलिस की नजर से आरोपी को बचाने की साजिश में भी शामिल रहा है।
KK की करतूत की टाइमलाइन
- 2022-2023 KK श्रीवास्तव ने दिल्ली के कारोबारी से 15 करोड़ रुपए ठगे
- 17 सितंबर 2023: पैसा लौटाने की कही, पर नहीं लौटाए
- जनवरी 2024: चेक बाउंस, धमकी दी गई- नक्सलियों से मरवा दूंगा
- मार्च 2024: FIR दर्ज (तेलीबांधा थाने में), पुलिस तलाश में जुटी
- 20 जून 2024: भोपाल से KK श्रीवास्तव गिरफ्तार, हुलिया बदलकर रह रहा था
- 21-30 जून 2025: 12 दिन की पुलिस रिमांड, पूछताछ, 300 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया
- 1 जुलाई 2025: कोर्ट में पेशी, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल,
- 8 जुलाई 2025: कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार, इसने KK की फरारी में मदद की थी।
- 21 जुलाई 2025: कोर्ट में अगली सुनवाई
जानें कौन है KK का मददगार आशीष शिंदे ?
आशीष शिंदे रायपुर का सक्रिय युवा कांग्रेस नेता है। वह रायपुर उत्तर विधानसभा का युवा कांग्रेस अध्यक्ष है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। शिंदे के मोबाइल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी हुई।
पुलिस ने बताया कि आशीष ने KK श्रीवास्तव को फरारी में मददगार बना था, जिसके सबूत CCTV फुटेज में मिले हैं। शिंदे ने आरोपी KK को कई दिनों तक अपनी गाड़ी में छिपाकर घुमाया।
पुलिस को अब KK से जुड़े लोगों की तलाश
पुलिस को शक है कि केके श्रीवास्तव के नेटवर्क में राजनीति और कारोबार से जुड़े और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस और साइबर क्राइम की टीम केके श्रीवास्तव के मोबाइल, बैंक अकाउंट और सोशल नेटवर्किंग चैट्स की डिजिटल फोरेंसिक जांच कर रही है।
KK के बारे में यह भी जानें
- 12 से ज्यादा बैंक खातों की जांच
- गरीबों और EWS के खातों का दुरुपयोग
- 300 करोड़ को कर्ज दिखाकर सफेद किया
- तांत्रिक पूजा करने और नेताओं से नजदिकियां
- नेताओं के बड़े रसूख का हवाला देकर धमकी
- कारोबारी को नक्सलियों से मरवाने की धमकी
- कांग्रेस सरकार में CM हाउस तक पहुंच और प्रभाव
- EOW, साइबर सेल और ED तीनों की जांच
- आयकर विभाग को खाता विवरण भेजा गया
- साइबर फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
- अन्य राजनीतिक हस्तियों की गिरफ्तारी की संभावना
ये भी पढ़ें: CG Congress Protest: बिजली दरों में वृद्धि का कांग्रेस ने किया विरोध, राजधानी के बिजली ऑफिस में लालटेन लेकर पहुंचे
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की सरकार में केके श्रीवास्तव का काफी जलवा था। वह सीएम हाउस में बिना किसी रुकावट के आ जा सकता था। स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ का काम दिलाने के लिए उसने दिल्ली के कारोबारी अशोक रावत से 15 करोड़ रुपए लिए थे।
जब अशोक को ठेका नहीं मिला, तो उसने पैसे वापस मांगे। श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए। जब रावत ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो उसने अपने बेटे कंचन के खातों से 3.40 करोड़ रुपए वापस कर दिए।
इसके अलावा, उसने तीन-तीन करोड़ के तीन चेक भी दिए। पुलिस ने श्रीवास्तव को 20 जून की रात भोपाल में छापेमारी करके गिरफ्तार किया था। वह वहां अपना हुलिया बदलकर रह रहा था।