हाइलाइट्स
-
सिंगरौली के खटाई में साइकिल चोरी केस
-
प्रभारी प्रिंसिपल ने गायब की थीं 23 साइकिल
-
सरकार की ओर से बच्चों को दी जानी थीं साइकिल
Singrauli School Bicycle Chori: सिंगरौली में चितरंगी के खटाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार को रीवा कमिश्ननर ने सस्पेंड कर दिया है। प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार ने 2023 में सरकार की ओर से 6वीं और 9वीं के बच्चों को फ्री बांटी जाने वाली 23 साइकिल गायब की थीं। 8 जुलाई को प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। वे मिनी ट्रक में साइकिलें लोड कराकर उत्तर प्रदेश बेचने भेज रहे थे। प्रभारी प्रिंसिपल दूसरी गाड़ी में बैठे थे।
प्रभारी प्रिंसिपल ने 2023 में चुराई थीं 23 साइकिलें
मध्यप्रदेश सरकार 6वीं और 9वीं के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए फ्री साइकिल वितरित करती है। 2023 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खटाई में अप्रैल महीने में 134 साइकिलें दी गई थीं। प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार ने 23 साइकिलों को अपनी परिचित खैरा गांव की सीता देवी के घर में चुराकर रखवा दी थीं। 8 जुलाई को प्रभारी प्रिंसिपल साइकिलें बेचने निकले थे।
23 साइकिलों की कीमत 1 लाख से ज्यादा
बच्चों को निशुल्क दी जाने वाली 23 साइकिलों की कीमत 1 लाख 3 हजार 500 रुपये है। चितरंगी थाने में प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच जारी है।
2023-24 की 82 साइकिलों के डॉक्यूमेंट्स नहीं
खटाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार ने स्वीकार किया कि उन्होंने 23 साइकिलें सीता देवी के घर में रखवाई थीं। इस बात का खुलासा भी हुआ है कि सत्र 2023-24 की 21 साइकिलों समेत 155 साइकिलें स्कूल में पहुंची थीं। इसमें से 82 साइकिलों के वितरण के कोई डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: हर चौथे बच्चे की पीठ, कमर, गर्दन में दर्द, दोगुना ज्यादा वजनी स्कूल बैग ढोने से बढ़ रही समस्या
पिछले साल बेची गई थीं सरकारी किताबें
पिछले साल सिंगरौली में टीचर्स डे के दिन पुलिस ने सरकारी किताबों से भरे कंटेनर सहित पिकअप वाहन को जब्त किया था। सरकारी किताबों को कबाड़ी के पास बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। सभी किताबें सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरवान की थीं। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने BRC सियाराम भारती को बर्खास्त कर दिया था। वे संविदा नियुक्ति पर थे। वहीं बीएसी चितरंगी शिव कुमार मिश्रा और प्रभारी प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद जायसवाल को सस्पेंड किया गया था।
बोगस बिलिंग से सरकार को करोड़ों का चूना, सेंट्रल जीएसटी ने की छापामार कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Jabalpur Central GST Raid: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले का भंडाफोड़ किया है। खुफिया जानकारी और डेटा एनालिसिस के आधार पर 12 फर्जी फर्मों पर एकसाथ छापा मारा गया, जिसमें बोगस बिलिंग और फर्जी दस्तावेजों के जरिये टैक्स चोरी की पुष्टि हुई है। विभाग ने मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…