हाइलाइट्स
- छांगुर के 14 ठिकानों पर ईडी-एटीएस की छापेमारी
- जबरन धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग की जांच
- एटीएस गवाह पर हमला, बयान बदलने का दबाव
Chhangur Baba Case: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण (Illegal Religious Conversion) के आरोपों में घिरे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर (Changur) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एटीएस (ATS) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा शिकंजा कस दिया है। गुरुवार सुबह 5 बजे से ईडी की टीमें बलरामपुर जिले के उतरौला में 12 और मुंबई में 2 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। कुल 14 ठिकानों पर तलाशी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और विदेशी फंडिंग (Foreign Funding) से जुड़े एंगल की जांच को लेकर की जा रही है।
छांगुर के खिलाफ ईडी की छापेमारी
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर आरोप है कि वह बड़ी संख्या में लोगों का जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion) कराता था और इसके लिए उसे विदेशी फंडिंग मिल रही थी। ईडी की टीमों ने उतरौला स्थित उसके प्रतिष्ठानों के ताले खुलवाकर दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार छांगुर का नेटवर्क अन्य जिलों और राज्यों में भी फैला हुआ है, जिसकी गहन पड़ताल की जा रही है।
एटीएस की रातों रात कार्रवाई
Chhangur conversion case | The Enforcement Directorate is conducting searches at 14 premises, including 12 in Utraula, Balrampur, Uttar Pradesh, and two in Mumbai. Search started today at 5 am: Official Sources pic.twitter.com/Zap7S4hONX
— ANI (@ANI) July 17, 2025
बुधवार देर रात एटीएस की टीम ने उतरौला बस अड्डा रोड पर कार्रवाई करते हुए छांगुर के भतीजे सोहराब को हिरासत में ले लिया। सोहराब पर आजमगढ़ में धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। उसे एक बैंक के सामने से पूछताछ के बाद उठाया गया।
गवाह पर हमला
अवैध धर्मांतरण मामले में एटीएस के गवाह हरजीत कश्यप पर भी जानलेवा हमला हुआ। हरजीत ने बयान में कहा कि छांगुर के गुर्गों रियाज, कमालुद्दीन और नव्वाब ने उन्हें रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा और लखनऊ में बयान बदलने का दबाव बनाया। आरोपियों ने कहा, “योगी सरकार गई तो तुम्हें सबक सिखाया जाएगा।”
पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। हरजीत ने तीन जुलाई को लखनऊ में बयान दर्ज कराया था, जिसमें उसने छांगुर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था।
गोंडा में एटीएस की दबिश
मंगलवार रात एटीएस की एक टीम गोंडा जिले के रेतवागाड़ा गांव पहुंची, जहां छांगुर के करीबी रमजान की तलाश की गई। रमजान कथित रूप से धर्मांतरण कार्यक्रमों में ढोलक बजाने के साथ-साथ लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करता था। बताया गया कि वर्ष 2024 में उसकी मौत हो चुकी है, फिर भी एटीएस उसके नाम वाले एक अन्य संदिग्ध की तलाश में जुटी है।
Lucknow: छांगुर बाबा के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची ED , संजीव सचदेवा बने मध्यप्रदेश के नए चीफ जस्टिस#lucknow #lucknownews #lucknowupdate #upnews #uttarpradesh #chhangurbaba #raid #EnforcementDirectorate pic.twitter.com/CNiOmR9QFY
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 17, 2025
KANPUR DM VS CMO: कानपुर CMO विवाद में नया मोड़, हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरिदत्त नेमी बहाल, उदयनाथ लौटे श्रावस्ती
कानपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) पद को लेकर चल रहा विवाद अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने डॉ. हरिदत्त नेमी का निलंबन रद्द कर दिया है और उन्हें पुनः CMO कानपुर नगर के पद पर बहाल कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें