Today Latest Updates 17 July 2025: आज 17 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
7:00 PM
असम में हिंसक झड़प, एक व्यक्ति की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल
असम के गोलपारा जिले में पाइकन रिजर्व फॉरेस्ट में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के बाद गुरुवार को हिंसक झड़प हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। इस घटना ने राज्य में तनाव को बढ़ा दिया है। पाइकन रिजर्व फॉरेस्ट मे 12 जुलाई को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। इस अभियान में 140 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके तहत 1,080 परिवारों के घरों को ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई थी।
कई परिवारों ने बेघर होने के बाद तिरपाल के तंबुओं में रहना शुरू कर दिया, क्योंकि उनके पास जाने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं थी गुरुवार सुबह जब पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम पाइकन रिजर्व फॉरेस्ट में बचे हुए अस्थायी ढांचों को हटाने और क्षेत्र में प्रवेश मार्गों को बंद करने पहुंची तो लोगों ने विरोध किया। गोलपारा जिला आयुक्त प्रदीप तिमुंग के अनुसार, बिद्यापारा और बेतबारी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों के निवासियों ने पुलिस और वन रक्षकों पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया।
2:00 PM
इराक के मौल में लगी भीषण आग, 60 की मौत!
इराक के अल-कूत शहर के एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। कई न्यूज एजेंसियों ने वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही के हवाले से ये जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में एक बड़ी बिल्डिंग का हिस्सा जलता हुआ दिख रहा है, जहां से धुएं के बड़े-बड़े गुबार निकलते नजर आ रहे हैं।
12:00 PM
दिल्ली में स्ट्रीट फूड के हाइजीन को लेकर बड़ा एक्शन
खाद्य स्वच्छता और सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 1 अप्रैल से 30 जून के बीच 1,000 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया है और 3,100 से अधिक को नोटिस जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ‘सब-फूड हाइजीन रेड ड्राइव’ के अंतर्गत यह कार्रवाई दिल्ली के सभी 12 एमसीडी क्षेत्रों में की गई।
इस दौरान नगर निगम ने मांस की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, जूस सेंटर और मिठाई की दुकानों सहित 5,040 जगहों का निरीक्षण किया। इनमें से 1,029 प्रतिष्ठान स्वास्थ्य और लाइसेंस संबंधी मानकों का उल्लंघन करते पाए गए, जिसके चलते उन्हें सील कर दिया गया। अभियान के दौरान 78 लाख रुपये से अधिक का राजस्व जुर्माने के रूप में वसूला गया।
11:30 AM
सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर पहले स्थान पर
स्वच्छता में एमपी-छत्तीसगढ़ का डंका, इंदौर को लगातार आठवीं बार देश का स्वच्छ शहर का पुरस्कार#SS2024 #SwachhBharat #SwachhSurvekshan #Swachhsurvekshan2025 #MPNews #Indore pic.twitter.com/Xjo2obdUka
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 17, 2025
देश में आयोजित सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर ने पहला स्थान हासिल कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को यह सम्मान मिला। अवॉर्ड नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को यह पुरस्कार सौंपा।
यह सुपर स्वच्छ लीग उन शहरों के लिए थी, जो वर्ष 2021 से 2023 तक स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष तीन में रहे हैं। इसी लीग में 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में उज्जैन को भी सम्मानित किया गया, जबकि 20 हजार से कम जनसंख्या वर्ग में बुधनी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को एक मंच पर लाकर उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा है।
11:15 AM
अंबिकापुर ने एक बार फिर स्वच्छता में बनाई पहचान
अंबिकापुर नगर निगम ने एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस बार शहर को ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में शामिल किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को यह सम्मान प्रदान किया। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए और पिछली बार की खामियों को सुधारते हुए बेहतर प्रदर्शन किया।
11:00 AM
संजीव सचदेवा बने मप्र के 29वें चीफ जस्टिस
संजीव सचदेवा बने मध्यप्रदेश के नए चीफ जस्टिस#highcourt #sanjeevsachdev #mpnews #madhyapradesh #mpupdate #chiefjustice #newchiefjustice pic.twitter.com/dzQUmHLJNe
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 17, 2025
न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने मध्य प्रदेश के 29वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसके अलावा, हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विवेक अग्रवाल और विभिन्न सरकारी प्रतिनिधि भी समारोह में उपस्थित रहे।
10:30 AM
RCB भगदड़ का कारण गंभीर लापरवाही
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की है। यह भगदड़ 4 जून को RCB की विक्ट्री परेड से पहले हुई थी।
सरकार की ओर से प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में कई गंभीर लापरवाहियों का उल्लेख किया गया है। खास बात यह है कि इस घटना से जुड़े मामलों में विराट कोहली का नाम भी सामने आया है, जिससे यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया है।
10:00 AM
आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण
लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर भारत ने आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण देश की रक्षा क्षमता में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।
इस उन्नत प्रणाली की सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब ऊंचाई वाले और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी अत्याधुनिक हथियार प्रणाली विकसित करने में सक्षम है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस सिस्टम की प्रभावी भूमिका और हालिया परीक्षण ने भारत को वायु रक्षा के क्षेत्र में और अधिक मजबूत बना दिया है।
9:00 AM
अमेरिका के अलास्का में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप
अमेरिका के अलास्का राज्य में गुरुवार तड़के करीब 2 बजे (भारतीय समयानुसार) तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। इसके बाद तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे कुछ घंटों बाद हटा लिया गया।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सैंड पॉइंट के पास पॉपोफ आइलैंड क्षेत्र में आया और इसका केंद्र सतह से लगभग 36 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
अलास्का अर्थक्वेक सेंटर के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में इस क्षेत्र में लगभग 400 भूकंप दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 16 जुलाई को अटका क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अनुसार, 7.0 से 7.9 तीव्रता वाले भूकंप आमतौर पर गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। अलास्का में हर साल ऐसे 10 से 15 भूकंप रिकॉर्ड किए जाते हैं।
8:30 AM
कैप्टन सुमीत सभरवाल ने इंजन में फ्यूल की सप्लाई रोकी!
12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान को लेकर एक नया दावा सामने आया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे से पहले दोनों पायलटों के बीच हुई अंतिम बातचीत में यह बात सामने आई कि विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने इंजन में ईंधन की सप्लाई रोक दी थी।
8:00 AM
इजराइल के प्रधानमंत्री को बड़ा झटका, नेतन्याहू सरकार ने खोया बहुमत
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को देश की राजनीति में बड़ा झटका लगा है। बुधवार को उनकी गठबंधन सरकार के एक अहम सहयोगी दल ने समर्थन वापस ले लिया, जिससे नेतन्याहू की सरकार संसद में अपना बहुमत खो बैठी है। इस घटनाक्रम के चलते उनकी सरकार संकट में आ गई है। हालांकि, समर्थन वापस लेने वाले शास पार्टी के नेता ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे सरकार को गिराने की दिशा में कोई कदम उठाएंगे या नहीं।
7:30 AM
छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ईडी की रेड
अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार सुबह 5 बजे से ईडी ने 14 स्थानों पर छापेमारी शुरू की, जिनमें 12 स्थान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में और 2 स्थान मुंबई में शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, अवैध धर्मांतरण के इस मामले में छांगुर से जुड़े ठिकानों की जांच सुबह से ही जारी है। एटीएस के साथ-साथ ईडी की टीमें भी इस जांच में सक्रिय रूप से शामिल हैं और उतरौला के करीब 12 संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
7:00 AM
बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली की सौगात
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी और जुलाई माह के बिल से ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलने लगेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य में पहले से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, और अब यह निर्णय लिया गया है कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क प्रदान की जाएगी।
सरकार के इस कदम से लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
6:30 AM
दिल्ली से गोआ जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग
दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को तकनीकी खामी के चलते मुंबई में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। बताया गया है कि उड़ान के दौरान विमान के एक इंजन में खराबी आ गई थी।
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6271 ने दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। विमान की निर्धारित लैंडिंग रात 9:42 बजे होनी थी, लेकिन पायलट ने लगभग 9:25 बजे खतरे का संकेत देते हुए ‘PAN PAN PAN’ मैसेज भेजा। इसके बाद विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात 9:52 बजे सुरक्षित उतार लिया गया।
घटना के दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी।