हाइलाइट्स
- एमपी में बारिश का दौर जारी, डूबे घाट और मंदिर।
- ग्वालियर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
- 54 बड़े बांधों में जलस्तर बढ़ा, कई डैम ओवरफ्लो।
MP Very Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में तेज बारिश से अब हालात गंभीर हो गए हैं। नदी-नालों के उफान पर आने के बाद अब कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। प्रदेश में तेज बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। पिछले एक महीने से मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद प्रदेश के 54 बड़े डैम पानी लबालब हो चुके हैं। जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जोहिला, बरगी, बाणसागर और सतपुड़ा जैसे प्रमुख बांधों में तय सीमा से कहीं ज्यादा पानी भर गया है, जिससे कुछ डैमों के गेट खोलने पड़े। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर सहित उत्तर एमपी के 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं, बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश और जलभराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गों से काट दिया है। सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।
54 प्रमुख डैम लबालब, बड़ा तालाब भी ओवरफ्लो
लगातार हो रही बारिश से राज्य के 54 बड़े बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बाणसागर, बरना, गांधीसागर, गोपीकृष्ण, इंद्रा सागर, केरवा, ओंकारेश्वर, तवा, बरगी, पेंच और सतपुड़ा सहित प्रमुख जलाशयों में सामान्य से अधिक पानी भर चुका है। राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब भी अब ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंचने वाला है। जैसे ही इसमें 6.5 फीट पानी और आता है, भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे। इससे निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया जा सकता है।
कई जिलों में झमाझम बारिश
बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। जबलपुर और ग्वालियर में मात्र 9 घंटे में 1.1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में तीन चौथाई इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। रतलाम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, रीवा, सीधी, बालाघाट, शहडोल, डिंडौरी और अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश हुई। राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश हुई।
ये खबर भी पढ़ें… पुजारी को सुनाया गया तालिबानी फरमान, परिवार का बहिष्कार, बच्चों के स्कूल जाने पर लगाई रोक
शहडोल और बैतूल में डैम के गेट खुले
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब नदियों और डैमों पर साफ नजर आने लगा है। अलीराजपुर के आमखुट इलाके में उर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। शहडोल स्थित बाणसागर डैम के 8 गेट खोलने पड़े, वहीं बैतूल के सारणी क्षेत्र में सतपुड़ा डैम के 5 गेट दो फीट तक खोल दिए गए।
उफान पर नर्मदा नदी, घाट, पुल, मंदिर जलमग्न
डिंडौरी और मंडला जिलों में नर्मदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि कई पुल जलमग्न हो गए। मंडला शहर में तीन फीट तक पानी भर गया। इन हालातों के चलते मंडला की कॉलोनियों में भी पानी भर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। डिंडौरी में घाटों पर बने मंदिर पानी में डूब गए और लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नर्मदा पार करते नजर आए। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, राज्य से एक सक्रिय मानसून ट्रफ गुजर रही है, जिससे ग्वालियर-चंबल अंचल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में अब तक औसतन 18.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्यतः इस समय तक केवल 11 इंच पानी गिरता है। यानी इस बार साढ़े 7 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है।
MP में बंद होगी Dial 100 सेवा, अब इमरजेंसी में डायल करना होगा 112, मिलेगी ये नई हाईटेक सुविधा
MP Police Dial 112: मध्यप्रदेश की जनता को अब इमरजेंसी में और तेज पुलिस सहायता मिलेगी। राज्य में 15 अगस्त 2025 से डायल 112 (Dial 112) सेवा की शुरुआत की जा रही है, जो डायल 100 (Dial 100) सेवा की जगह लेगी। इस नई प्रणाली में अत्याधुनिक तकनीक के साथ 1200 नई फर्स्ट रिस्पॉन्स गाड़ियां तैनात की जाएंगी, जो लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और जीपीएस से लैस होंगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।