Modi Cabinet Decisions 2025: 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें खेती और हरित ऊर्जा से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की गईं। आइए जानते हैं मुख्य फैसले:
नई कृषि योजना – पीएम धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY)
सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसका मकसद देशभर के कृषि आधारित जिलों का समग्र विकास करना है। इस योजना के अंतर्गत 36 विभिन्न कृषि योजनाओं को एक साथ जोड़ा जाएगा।
- वार्षिक बजट: ₹24,000 करोड़
- यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने में सहायक होगी।
एनटीपीसी को मिलेगा ग्रीन एनर्जी निवेश का समर्थन
सरकार ने ऊर्जा कंपनी NTPC को ₹20,000 करोड़ तक की मदद देने की मंजूरी दी है ताकि कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी (ग्रीन एनर्जी) में तेज़ी से निवेश कर सके।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड को भी समर्थन
ऊर्जा क्षेत्र की एक और प्रमुख कंपनी NLCIL (NLC India Ltd) को ₹7,000 करोड़ का समर्थन मिलेगा। इससे यह कंपनी भी ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकेगी।
सरकार का फोकस: ग्रीन एनर्जी और आत्मनिर्भर भारत
इन दोनों कंपनियों को सहयोग देने से साफ है कि सरकार आने वाले समय में हरित ऊर्जा (Green Energy) को देश के विकास का आधार बनाना चाहती है। इससे ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम बढ़त मिलेगी।
कुल खर्च: करीब ₹51,000 करोड़
सरकार के इन तीन फैसलों को मिलाकर लगभग 51 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक योजना तैयार की गई है। यह खेती से लेकर ऊर्जा तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की सोच को आगे बढ़ाता है।
IRCTC Tour Package: IRCTC लाया ‘धार्मिक यात्रा’ का टूर पैकेज, सस्ते में करें काशी, प्रयागराज और अयोध्या के दर्शन
IRCTC Tour Package: यदि आप किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। इस आध्यात्मिक यात्रा पैकेज का नाम ‘Holy Kashi with Ayodhya Darshan Ex Trivandrum’ है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..