भोपाल: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट आज से फिर सक्रिय होगा मानसूनी सिस्टम मंगलवार को 25 से ज्यादा जिलों में बारिश ग्वालियर में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश खरगोन 1.5 इंच, सीधी 1 इंच बारिश उमरिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज उज्जैन और इंदौर संभाग अब भी पिछड़े प्रदेश में अब तक 18.2 इंच औसत बारिश निवाड़ी में रिकॉर्ड 103% के साथ कोटा फुल