CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
अगले दो होगी झमाझम बारिश
राज्य के ज्यादातर जिलों, खासकर रायपुर, दुर्ग, बलरामपुर, सूरजपुर, अंबिकापुर और सरगुजा संभाग में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बीते 24 घंटे में सूरजपुर और बलरामपुर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।
अलग-अलग में इतनी बारिश
- लटोरी – 80 मिमी
- चांदो – 70 मिमी
- कुनकुरी – 60 मिमी
- बलरामपुर, कोटाडोल, सामरी, मालखरौदा, नवाड़ – 50 मिमी तक
- अंबिकापुर, जैजैपुर, बसना, सरायपाली, डभरा, बेमेतरा, खरोरा – 20 से 40 मिमी
यह भी पढ़ें- CG Tendupatta Bonus Scam: 4500 पेज की चार्जशीट पेश, DFO समेत 14 अधिकारी-कर्मचारी आरोपी, 7 करोड़ की गड़बड़ी
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। इसके साथ ही 17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। सरगुजा संभाग में लगातार दो दिनों तक अच्छी बारिश जारी रह सकती है।
रायपुर में होगी हल्की बारिश
राजधानी रायपुर में बुधवार को आसमान पूरी तरह से बादलों से ढंका रहेगा। दिन के दौरान एक-दो बार बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम में नमी कम होगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।