Latest Updates 16 July: 16 जुलाई मंगलवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
MP के सीएम मोहन यादव का स्पेन दौरा
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव 16 से 19 जुलाई 2025 तक स्पेन के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मैड्रिड में आयोजित “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश” बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे और उद्योग, पर्यटन, खेल, संस्कृति और फिल्म निर्माण से जुड़े विषयों पर उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लेंगे।
CG में NHM संविदाकर्मियों की हड़ताल
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 16 और 17 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश की कई अहम स्वास्थ्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, टीबी-मलेरिया नियंत्रण, दवा वितरण, नवजात शिशु देखभाल, पोषण पुनर्वास केंद्र, आयुष्मान OPD सेवाएं और स्कूल स्वास्थ्य परीक्षण प्रभावित होंगी।
UP में रोजगार मेले का आखिरी दिन
यूपी में युवाओं को उपहार-कौशल एवं रोजगार मेले का आखिरी दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। सीएम योगी 75 जनपदों के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों में एआई नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों को यूथ आइकॉन सम्मान देंगे। इसके साथ ही 5 स्किल रथ को हरी झंडी दिखाएंगे।
भारत-इंग्लैंड विमेंस वनडे
भारत और इंग्लैंड विमेंस के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को होगा। भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 3 बजे होगा।