Railway Coache CCTV Camera News: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देशभर की ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का बड़ा फैसला लिया है। अब 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजनों में करीब 4 लाख कैमरे लगाए जाएंगे।
इन कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) जैसी तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे ट्रेनों में छिपे बदमाशों और अपराधियों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने इस योजना की समीक्षा की और नॉर्दन रेलवे में सफल ट्रायल के बाद इसे पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया गया।
हर कोच और इंजन में मिलेंगी खास सुविधाएं
हर डिब्बे में 4 डोम कैमरे लगाए जाएंगे जो कोच के चारों गेटों के पास होंगे, ताकि यात्रियों की निजता बनी रहे। हर इंजन में 6 कैमरे होंगे. अगले, पिछले और दोनों तरफ, साथ ही केबिन के अंदर भी कैमरे और डेस्क पर 2 माइक्रोफोन लगाए जाएंगे।
कैमरों की क्वालिटी इतनी बढ़िया होगी कि ये कम रोशनी में भी साफ रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और तेज रफ्तार (100 किमी/घंटा से ज्यादा) पर भी वीडियो अच्छी क्वालिटी में कैप्चर होगा। इसका मकसद ट्रेनों में चोरी, लूट, जहरखुरानी जैसे अपराधों को रोकना है और यात्रियों को सुरक्षित सफर का भरोसा देना है।