हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश के 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट,
- कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, गांवों में भरा पानी।
- धसान नदी में पिकअप बहने से एक युवक की मौत।
MP Very Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है। तेज बारिश से अब हालात गंभीर हो गए हैं। कई जिलों में सड़कें टूट गई हैं, कई नदियां उफान पर हैं और कई ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश और नदियों में उफान के बाद छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार को, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मजबूत मानसून ट्रफ एवं चक्रवाती प्रणाली के असर की संभावना बनी हुई है। 35 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें से 9 जिलों में अति भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश और जलभराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गों से काट दिया है। सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में कई गांव बाढ़ के पानी घिर गई हैं। मूसलधार बारिश के चलते छतरपुर में धसान नदी उफान पर आ गई। धसान नदी के बाढ़ के पानी में पिकअप वाहन बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक यूपी के ललितपुर का रहने वाला था। नदी में वाहन के बहने के बाद दो लोगों ने खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकलने और अपनी जान बचाई।
गुना में तेज बारिश, सड़कों पर भरा पानी
रविवार को गुना जिले में 9 घंटे में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, यहां तेज बारिश के बाद पुरानी छावनी में सड़कों पर पानी भर गया। जिससे आवाजाही बंद रही। श्योपुर में भी तेज बारिश हुई यहां 1.25 इंच बारिश दर्ज की गई, खरगोन-टीकमगढ़ में आधा इंच और पचमढ़ी में भी आधे इंच से अधिक पानी गिरा।
खजुराहो में बांध के 15 गेट खोले गए
भारी बारिश के बाद खजुराहो में देवगांव–देवरा मार्ग का पुल टूट गया, जिससे रोड बंद हो गया और छतरपुर-पन्ना जा रहीं गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। साथ ही, बिजली के छह खंभे बह गए, जिससे कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोले गए, जिससे क्षेत्र में पानी अचानक बढ़ गया।
शिवपुरी में बाइक के साथ बहे तीन युवक
शिवपुरी में उफनते नाले को पार करते समय तीन युवक बाइक सहित बह गए, इस दौरान पेड़ों की डालियों को पकड़ने से उनकी जान बची। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
टीकमगढ़ में दीवार और पेड़ धराशाई
टीकमगढ़ में भी बारिश से हालात गंभीर हो गए है। यहां पुरानी टिहरी रोड पर पुल के पास की दीवार और पेड़ गिर गए। हनुमान सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया, जिससे शिव शक्ति कॉलोनी में जलभराव हो गया। कई घरों में 3 फीट तक पानी भर गया।
सब्जी मंडी और स्कूल में घुसा पानी
अशोकनगर में आरोन रोड पर स्थित सब्जी मंडी परिसर में लगभग 4 फीट पानी भर गया, तेज पानी में सब्जियां बहने से व्यापारियों को नुकसान हुआ है। कुंडेश्वर स्थित नवोदय स्कूल की कैंटीन और क्लास रूम में करीब 3 फीट पानी भर गया और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
ये खबर भी पढ़ें… मुरैना में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बारिश में 20 से ज्यादा मकान जमींदोज, 6 लोग घायल, प्रशासन अलर्ट
कई जिलों में तेज बारिश
राजधानी भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर, बालाघाट, शाजापुर, देवास, सीहोर, आगर–मालवा, राजगढ़ व विदिशा समेत कई जिलों में तेज-हल्की बारिश होते रही।
मानसून ट्रफ और चक्रवाती सिस्टम सक्रिय
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, प्रदेश में मानसून ट्रफ और एक सक्रिय चक्रवाती सिस्टम की वजह से बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले दो दिनों में खासकर पश्चिमी हिस्सों यानी इंदौर और उज्जैन से लेकर भोपाल संभाग तक बारिश तेज होगी। इसके बाद यह सिस्टम कमजोर होना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार सोमवार को नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में दागी पुलिसकर्मियों पर फिर कार्रवाई, 4 थाना प्रभारी लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन
Bhopal Police Action: राजधानी भोपाल में डीजीपी कैलाश मकवाणा के सख्त आदेश के बाद दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक फिर कार्रवाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने भोपाल के चार थानों के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…