CG Monsoon Session BJP Meeting: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीति को धार देने के लिए रविवार को नवा रायपुर (Nava Raipur) स्थित मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (Kiran Singhdeo), प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय (Pawan Sai) और सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
विधायकों को दी गई शत-प्रतिशत उपस्थिति की सख्त हिदायत
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से मानसून सत्र के दौरान सदन में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी विभागीय मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लेने और विपक्ष के हर सवाल का जवाब तथ्यों के साथ देने के निर्देश दिए गए।
संसद कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा (BJP) की सरकार हर मुद्दे पर तैयार है, जबकि कांग्रेस (Congress) के पास अब मुद्दों का अभाव है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की ‘मोटी लाठी’ वाली टिप्पणी को लेकर भाजपा डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब चश्मा और लाठी के अलावा कुछ बचा ही नहीं है, क्योंकि जनता ने उन्हें चलता कर दिया है।
नया रायपुर में होगा वृक्षारोपण और प्रेजेंटेशन
संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि मानसून सत्र की शुरुआत से पहले नया रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) के मार्गदर्शन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही बायोडायवर्सिटी और वेटलैंड (Wetland) संरक्षण पर एक प्रेजेंटेशन भी होगा।
नकल प्रकरण पर भी सरकार ने कसा शिकंजा
बिलासपुर (Bilaspur) में हुए नकल प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पीएससी (Chhattisgarh PSC) में एक से बढ़कर एक घोटाले कांग्रेस की सरकार में हुए, जिसमें नेताओं के परिवार वालों को फायदा पहुंचाया गया।
मानसून सत्र में विपक्ष को घेरने की तैयारी
मुख्यमंत्री और संगठन ने विधायकों से साफ कहा है कि वे सदन में जनता से जुड़े हर सवाल का जवाब पूरी तैयारी के साथ दें। बिजली बिल (Electricity Bill), सुरक्षा के मुद्दे, नकल प्रकरण और घोटालों को लेकर विपक्ष की हर रणनीति का जवाब सदन में दिया जाएगा।