हाइलाइट्स
- पहला वनडे (First ODI): 16 जुलाई – द रोज बाउल (The Rose Bowl), साउथेम्प्टन
- दूसरा वनडे (Second ODI): 19 जुलाई – लॉर्ड्स (Lord’s), लंदन
- तीसरा वनडे (Third ODI): 22 जुलाई – रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground), चेस्टर-ले-स्ट्रीट
INDW vs ENGW ODI Series: भारतीय विमंस टीम (Women’s Team) ने हाल ही में इंग्लैंड (England) में आयोजित टी20 सीरीज (T20 Series) में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय महिलाओं ने 5 मैचों की इस रोमांचक सीरीज (Series) में इंग्लैंड को 3-2 से मात देकर पहली बार इंग्लैंड की धरती पर कोई सीरीज (Series) जीती है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद, अब भारतीय टीम की नजरें आगामी वनडे सीरीज (ODI Series) पर टिकी हैं।
Special ❓ Relentless❓ Memorable⁉️
How to describe #TeamIndia's first-ever T20I series win over England in England 🤔
Let's hear it from the ones who made it possible 😃#ENGvIND pic.twitter.com/kWAwapomiU
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 13, 2025
भारतीय मेंस (Men’s) टीम के साथ ही विमंस (Women’s) और अंडर-19 टीम (Team) भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं। विमंस टीम (Women’s Team) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और अब वे वनडे (ODI) फॉर्मेट में भी अपनी बादशाहत कायम करना चाहती हैं। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 16 जुलाई से हो रहा है। यह सीरीज (Series) भारतीय टीम के लिए एक और महत्वपूर्ण चुनौती होगी, क्योंकि वे टी20 (T20) की सफलता को वनडे (ODI) में भी दोहराना चाहेंगी।
वनडे सीरीज का शेड्यूल (ODI Series Schedule)
- पहला वनडे (First ODI): 16 जुलाई – द रोज बाउल (The Rose Bowl), साउथेम्प्टन
- दूसरा वनडे (Second ODI): 19 जुलाई – लॉर्ड्स (Lord’s), लंदन
- तीसरा वनडे (Third ODI): 22 जुलाई – रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground), चेस्टर-ले-स्ट्रीट
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि भारतीय महिला टीम (Women’s Team) इस वनडे सीरीज (ODI Series) में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी और एक और सीरीज (Series) अपने नाम करेगी।
Air India Plane Crash: बिना इनपुट कैसे हिले फ्यूल स्विच?’ AAIB रिपोर्ट पर पायलट संघ ने जताई बड़ी आशंका
Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट (AAIB Report) सामने आने के बाद कई नए सवाल खड़े हो गए हैं। इस रिपोर्ट ने जहां कुछ जवाब दिए हैं, वहीं फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) के अध्यक्ष चरणवीर सिंह रंधावा ने इस पर गंभीर संदेह व्यक्त किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें