Harda Diamond Fraud Case: धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर करणी सेना और पुलिस के बीच तनावपूर्ण टकराव देखने को मिला। मामला उस समय गर्मा गया जब करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर पुलिस पर मनमानी और लेन-देन के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत ने मौके पर मौजूद एसआई को खुली धमकी दी, जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में शाम 7:15 बजे से बायपास रोड पर चक्काजाम किया गया।
प्रदर्शन करने जुटेंगे प्रदेश के कार्यकर्ता
हनुमान मंदिर के पास करणी सेना व राजपूत समाज के सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि जिलाध्यक्ष को बिना कारण जेल भेजा गया है। यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशभर से करणी सैनिक हरदा पहुंचेंगे और वृहद प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या है धोखाधड़ी का मामला ?
पीड़ित आशीष राजपूत ने आरोप लगाया था कि इंदौर निवासी मोहित वर्मा, उमेश तपानिया और विक्की उर्फ विकास लोधी ने 18 लाख रुपए की हीरा खरीद में धोखाधड़ी की। पीड़ित ने 1.52 कैरेट का हीरा 16.79 लाख नकद और 70 हजार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से खरीदा था। बाद में हीरा नकली निकला और आरोपी पीड़ित को मुंबई ले जाकर नकली हीरा सौंपकर फरार हो गए।
खबर अपडेट की जा रही…
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP के सरकारी कर्मचारियों की समग्र ID में गलतियां: लिंकिंग में आ रही दिक्कतें, रुक सकती है सैलरी ! जानें सरकार का रूल
MP Government Employee Aadhar Samagra Linking Mandatory: मध्यप्रदेश में 5 लाख से अधिक स्थायी सरकारी अफसर और कर्मचारी हैं, जिनमें से अधिकांश के समग्र आईडी डेटा में गलतियां सामने आई हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…