Janjgir Champa Incident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव (Bhainstara Village) में शनिवार को तालाब (Pond) में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत (Drowning) हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाले चारों बच्चे तीन अलग-अलग परिवारों से थे। इनमें एक भाई-बहन भी शामिल हैं। बच्चे 5 से 8 साल की उम्र के थे। गांव के तालाब में खेलने और नहाने गए थे, लेकिन किसी को तैरना नहीं आता था। जैसे ही बच्चे पानी में उतरे, गहराई में फंस गए और डूबने लगे। आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला, गांव में हड़कंप मच गया।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। चारों मासूमों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारों में चीख-पुकार मची हुई है। गांव वालों ने बताया कि बच्चे घर से खेलने के बहाने निकले थे और पास के तालाब में चले गए थे।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, बलौदा थाना (Balauda Police Station) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। चारों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ भी की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने महासमुंद एसपी को जारी किया अवमानना नोटिस: सेवा बहाली आदेश का पालन न करने पर तत्काल मांगा जवाब
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने छोटे व्यापारियों को दी राहत: 10 साल पुराने बकाया वैट को किया खत्म, GST में भी होंगे बड़े बदलाव