Dhamtari ki Sonam: धमतरी जिले में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है, जिसने इंदौर की चर्चित “सोनम” हत्याकांड की याद दिला दी। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश और टेक्नोलॉजी दोनों ने उनकी साजिश को उजागर कर दिया। यह मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh crime news) के धमतरी जिले का है।
शव के पास मिली पर्ची बनी सुराग
मामला (Dhamtari ki Sonam) 30 जून का है जब थाना माकड़ी क्षेत्र के ग्राम मगेदा के जंगल में एक अज्ञात शव बरामद हुआ। जांच के दौरान शव के पास मिली एक अस्पताल पर्ची ने मृतक की पहचान धर्मवीर नागरची के रूप में करवा दी। पुलिस को शुरुआती जांच में ही उसकी पत्नी रवीना नागरची और एक युवक विजय विदेश मरकाम के बीच अवैध संबंध (illegal affair) की जानकारी मिली।
इसके बाद सायबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज (CCTV evidence) खंगाले गए। इससे यह स्पष्ट हो गया कि धर्मवीर की हत्या में उसकी पत्नी और उसका प्रेमी शामिल हैं। दोनों को जल्द ही कोण्डागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।
क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर हत्या (murder with cricket bat)
आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि रवीना के प्रेमी विजय ने धर्मवीर को इलाज के बहाने 27 जून को तमिलनाडु के धरमपुरी से बुलाया। वहां से उसे शराब पिलाते हुए ओडिशा के रायगढ़ होते हुए मगेदा के जंगल में लाया गया। वहां क्रिकेट बैट से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव की पहचान न हो सके, इसलिए उस पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश (rain disruption) के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया।
प्रेम में अंधी महिला और क्रूर प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड में विजय विदेश मरकाम (30 वर्ष) और रवीना गागरची उर्फ नागरची (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। विजय मूल रूप से ओडिशा के नवरंगपुर जिले का निवासी है, जो वर्तमान में धमतरी जिले के ग्राम कुकरेल में रह रहा था।
इस जघन्य हत्या के खुलासे में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में एएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल, एसडीओपी रूपेश कुमार, सायबर सेल और माकड़ी थाने की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
Digital India में अब बचना नामुमकिन
यह केस (Dhamtari ki Sonam) एक बार फिर यह साबित करता है कि आज के डिजिटल युग (digital crime tracking in India) में कोई भी अपराधी तकनीकी साक्ष्यों से बच नहीं सकता। मोबाइल टॉवर लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को महज कुछ ही दिनों में सुलझा लिया।
ये भी पढ़ें: Sukma Naxal Surrender: सुकमा में कलेक्टर का अपहरण करने वाला 1 करोड़ का इनामी नक्सली समेत 23 माओवादियों ने किया सरेंडर
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी, लोग बोले- ‘ये दूसरी सोनम’
जैसे ही यह मामला सामने आया, सोशल मीडिया (social media reaction) पर लोग इसे इंदौर की चर्चित सोनम मर्डर केस से जोड़ने लगे। यूजर्स का कहना है कि “प्रेम की आड़ में अपराध की एक और भयावह कहानी सामने आई है, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।”
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।