Ladli Behna Yojana 26th Installment: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojana) के तहत हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। अब जुलाई की 26वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहीं 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं के लिए खुशखबरी है। आज 12 जुलाई को उनके खाते में किस्त आने आने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लाभार्थी बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी आज ही आएगी।
1.27 करोड़ बहनों के लिए खुशखबरी
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के लिए 12 जुलाई का दिन बेहद खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना, उज्जवला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को एक ही मंच से बड़ी आर्थिक सौगात देने जा रहे हैं। उज्जैन जिले के नलवा ग्राम पंचायत से आयोजित इस कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए हजारों करोड़ की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
सीएम मोहन बहनों के खातों में भेजेंगे किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन जिले के ग्राम पंचायत नलवा से लाडली बहना योजना की 26वीं किश्त जारी करेंगे। इस किश्त के तहत राज्य की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में कुल 1503 करोड़ 14 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी होगी जारी
मुख्यमंत्री 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपए और 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46 करोड़ 34 लाख रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
मछलीघर एक्वा पार्क का करेंगे भूमिपूजन
इसी दिन मुख्यमंत्री उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में वे मछुआ कल्याण के 152 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का भूमि पूजन करेंगे और हितलाभ वितरण भी करेंगे। सीएम भोपाल के भदभदा स्थित मछलीघर में प्रस्तावित अत्याधुनिक मछलीघर एक्वा पार्क का भूमिपूजन करेंगे।