CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में नदियां, नाले और डैम उफान पर हैं। लगातार बरसात से मौसम में ठंडक घुल गई है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में रुक-रुक कर, कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश जारी है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद और बेमेतरा जैसे जिलों में भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबाजार और कांकेर समेत कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
जलस्तर में वृद्धि
लगातार बारिश के चलते जलाशय भी लबालब हो चुके हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से लगभग 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। वहीं, गंगरेल बांध भी पूरी तरह भर गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन रही है।
जनजीवन पर असर
बारिश की वजह से कई सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने से किसानों को नुकसान हो सकता है।
छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका: चित्रकोट से लेकर तीरथगढ़ तक, प्रशासन ने जारी किया पूरा ट्रैकिंग प्लान
CG Monsoon Trekking: मानसून (Monsoon) के आते ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। बारिश के मौसम में झरने पूरे शबाब पर होते हैं, जंगलों में हरियाली चारों तरफ छा जाती है और पहाड़ियां भी निखर उठती हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..