हाइलाइट्स
एमपी में बारिश और बाढ़ ने मचाया हाहाकार।
शुक्रवार को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
कई जिलों की नदियां उफान पर, सड़क संपर्क टूटे।
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, लगातार बरस रहे बदरा ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है। तेज बारिश से अब हालात गंभीर हो गए हैं। बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में सड़कें टूट गई हैं, कई नदियां उफान पर हैं और कई ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को रीवा, जबलपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ग्वालियर-रीवा में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को ग्वालियर और रीवा जिलों में नौ घंटे में लगभग ढाई इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। दतिया जिले में पौन इंच पानी गिरा, जबकि टीकमगढ़, सतना और खजुराहो में करीब आधा इंच पानी हुआ। 15 जिलों में झमाझम बारिश हुई। गुरुवार को सीधी, गुना, सागर, उमरिया, मऊगंज, दमोह, सिवनी, मऊगंज में भी जमकर पानी गिरा। वहीं भोपाल समेत कई जिलों में मौसम खुला रहा।
आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश और जलभराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गों से काट दिया है। सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।
कार-ऑटो पानी में बहे, पुलिया पर लटकी बस
गुरुवार को मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा दी। सागर और सीहोर में तेज बहाव के कारण दो कारें बह गईं। वहीं दतिया में एक ऑटोरिक्शा पानी के तेज बहाव में बह गया, हालांकि समय रहते ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इधर दमोह में बड़ा हादसा टल गया। यहां एक ड्राइवर ने उफनते नाले से बस निकालने की कोशिश की, इस दौरान बस फिसलकर पुलिया से नीचे लटक गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 6 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सीहोर जिले की रेहटी में एक कार धामंडा नाले में बह गई। कार सवार दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
पॉश कॉलानियों के घरों में घुसा पानी
ग्वालियर में सिर्फ आधे घंटे की जोरदार बारिश ने ही पॉश कॉलोनियों को तालाब में बदल दिया। निचली बस्तियों में तो घरों के अंदर कमर तक पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मैहर में दोपहर में हुई मूसलधार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन रोड पर जलभराव हो गया। वहीं मंडला जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से घाट डूब गए।
19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, कटनी, सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया में भारी बरसात का अलर्ट है। MID ने चेतावनी दी है कि कुछ जिलों में बाढ़ का पानी बढ़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।