हाइलाइट्स
-
बिना काफिले के टीटी नगर पहुंचे सीएम मोहन यादव
-
टीटी नगर में ठेले वाले से खरीदे फल
-
ठेले वालों से सीएम ने व्यवसाय को लेकर की बातचीत
CM Mohan Yadav Buying Fruits: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार रात को अचानक बिना काफिले के टीटी नगर पहुंच गए। वे सिर्फ 2 वाहनों के साथ टीटी नगर पहुंचे थे। सीएम मोहन यादव ने ठेले वालों से फल खरीदे।
सीएम मोहन यादव ने फल विक्रेताओं से की बातचीत
MP के सीएम मोहन यादव ने फल के ठेले वालों से उनके व्यवसाय के बारे में बातचीत की। सीएम ने दूसरे नागरिकों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट रुककर फल खरीदने के बाद लौट गए।
सीएम मोहन यादव ने किया ऑनलाइन पेमेंट
ठेले से फल खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव ने अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पेमेंट किया।
ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी सीएम मोहन की गाड़ी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ड्राइवर को ट्रैफिक की रेड लाइट पर रुकने के लिए कहा। सीएम की गाड़ी सामान्य नागरिकों की तरह रेड सिग्नल पर रुकी और सिग्नल ग्रीन होने के बाद ही आगे बढ़ी।
सीएम मोहन यादव ने पचमढ़ी में खरीदे थे आम
मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले महीने पचमढ़ी के दौरे पर थे। वहां उन्होंने सड़क के किनारे बैठकर आम बेच रही आदिवासी महिलाओं से खरीदारी की थी। सीएम मोहन यादव ने फल बेचने वाली महिलाओं के बच्चों से भी बातचीत की थी। सीएम ने सभी बच्चों से पूछा था स्कूल जाते हो या नहीं ? सीएम मोहन ने बच्चों को ये भी बताया था कि सीएम राइज को अब सांदीपनि विद्यालय कहते हैं।
सीएम मोहन ने सड़क किनारे रुककर खरीदे थे अमरूद
बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है…
बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/IdDLedYQL9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 2, 2024
सीएम मोहन यादव ने पिछले साल X पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे सड़क किनारे एक महिला से अमरूद खरीदते नजर आए थे। उन्होंने X पर लिखा था कि बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में शुक्रवार को 40 से ज्यादा जगहों पर होगी बिजली गुल, क्या आपका इलाका भी है शामिल, देखें लिस्ट
Bhopal Power Cut 11 July: भोपाल में 11 जुलाई शुक्रवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…