हाइलाइट्स
- प्रेमी के साथ मिल पति को उतारा मौत के घाट
- बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली थी शीबा
- स्क्रीनशॉट से खुल गया शीबा का राज
रिपोर्ट– अनुराज भारती
Unnao Murder Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेम संबंधों की जटिल परतों में उलझे इस मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। आरोपी पत्नी शीबा और उसका प्रेमी फरमान अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
तीन शादियां, एक हत्या
उन्नाव के अखलाक नगर की रहने वाली शीबा की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। पहली शादी उसने सफीपुर निवासी फुरकान से की थी, जिससे उसे एक बेटा फहद हुआ। बाद में फुरकान से अलग होकर उसने इमरान से दूसरी शादी की और एक बेटी अलीवा को जन्म दिया।
इसी दौरान, शीबा को अपने दूसरे पति इमरान के दोस्त फरमान से मोहब्बत हो गई। आरोप है कि इमरान उसकी जरूरतें पूरी नहीं कर पाता था, जबकि फरमान उस पर खुलकर खर्च करता था। दोनों के बीच संबंध इस हद तक बढ़ गए कि शीबा अपने बॉयफ्रेंड फरमान के बच्चे की मां बनने वाली थी। जब उसने फरमान को प्रेग्नेंसी की खबर दी, तो दोनों ने मिलकर इमरान को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
पति को रंगे हाथ पकड़ा, फिर रची साजिश
एक दिन इमरान ने अपनी पत्नी को फरमान के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद विवाद बढ़ा, लेकिन शीबा ने प्रेमी से रिश्ता खत्म नहीं किया। जब प्रेग्नेंसी की बात सामने आई तो दोनों ने इमरान की हत्या की योजना बनाई।
शीबा और फरमान ने मिलकर इमरान की हत्या कर दी और उसकी लाश को नाले की पुलिया के पास दफना दिया। लेकिन नाले के पास खून के निशानों ने पुलिस को संदेह में डाल दिया। जांच में पुलिस ने शीबा और फरमान के मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट्स और लोकेशन डेटा को खंगाला।
एक झटके में उगले गुनाह
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या में प्रयुक्त साजिश, संबंध और घटनाक्रम के सारे सबूत पुलिस ने इकट्ठा कर लिए हैं।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने शीबा और उसके प्रेमी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला न सिर्फ रिश्तों के पतन को दिखाता है, बल्कि कानून के शिकंजे की सख्ती का भी उदाहरण बन चुका है।
UP Police Transfer: लखनऊ पुलिस विभाग में दो अफसरों के तबादले, ऋषभ यादव साइबर क्राइम के नए ACP बनें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार को दो राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें