प्रेग्नेंसी चेक करने वाली किट है, रिपोर्ट पॉजिटिव है… वाट्सऐप पर ये मैसेज दो बच्चों की मां शीबा ने जब अपने बॉयफ्रेंड फरमान को भेजा तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई… उसने खुद को जैसे तैसे संभाला और फिर एक ऐसी साजिश रची, जिसे जिसने भी सुना वो दंग रह गया… मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम के बाद अब उन्नाव की शीबा का ये कांड सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे…उन्नाव के अखलाक नगर की रहने वाली शीबा की पहली शादी 8 साल पहले सफीपुर के फुरकान से हुई थी… दोनों की जिंदगी अच्छी थी, दोनों का एक सात साल का बेटा फहद भी था… लेकिन कुछ ही सालों बाद उसे इमरान से प्यार हो गया.. उसने फुरकान को छोड़कर इमरान से शादी कर ली… दूसरी शादी से शीबा को एक बेटी हुई… जिसका नाम बड़े प्यार से अलीवा रखा गया… लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब शीबा को तीसरी बार प्यार हुआ, उसे अपने ही पति के दोस्त फरमान से मोहब्बत हो गई… खबर के मुताबिक, इमरान, पत्नी शीबा के शौक पूरे नहीं कर पाता था… जबकि, बॉयफ्रेंड फरमान उस पर दिल खोल कर खर्च करता था… दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, रिलेशन भी बने.. लेकिन वो कहते हैं ना 100 दिन की चोरी एक दिन जरूर पकड़ में आती है… शीबा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, एक दिन जब पति इमरान काम पर गया तो शीबा ने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुला लिया… लेकिन उसी वक्त पति भी घर पर वापस आ गया.. इमरान ने शीबा को अपने ही दोस्त के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया… उसने पत्नी शीबा को खूब पीटा और फरमान से दूर रहने की हिदायत दी.. लेकिन शीबा ने बॉयफ्रेंड को नहीं छोड़ा… इस बीच शीबा और फरमान को पता चला कि वो अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली है तो उसके दिमाग में एक ऐसी साजिश ने जन्म लिया, जिससे एक शख्स की जिंदगी चली गई..